भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं और अभी उसे जीत के लिए 536 रन और बनाने होंगे. भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन पर घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हैरी ब्रुक 15 रन और ओली पोप 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी हो चुकी है. वहीं, भारत की ओर से आकाशदीप ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाए.
Stumps on Day 4. 🏏 Ollie Pope (24*)🏏 Harry Brook (15*)🏴 7️⃣2️⃣-3️⃣ pic.twitter.com/yhyzE7N3TW
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2025