---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd Test, Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 536 रन

IND vs ENG 2nd Test, Day 4 Highlights: एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टंप्स होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG 2nd Test, Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं. भारत ने अपनी दूसरी पारी 427/6 रन पर घोषित की और 607 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में तीन झटके दिए. इंग्लैंड ने जैक क्रॉली, बेन डकेट और जो रूट के विकेट गंवा दिए हैं. स्टंप्स होने तक ओली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी हो चुकी है. वहीं, भारत की ओर से आकाशदीप ने दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली.

---Advertisement---

23:09 (IST) 5 Jul 2025
चौथे दिन का खेल समाप्त

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 72 रन बना लिए हैं और अभी उसे जीत के लिए 536 रन और बनाने होंगे. भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन पर घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक हैरी ब्रुक 15 रन और ओली पोप 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी हो चुकी है. वहीं, भारत की ओर से आकाशदीप ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाए.

22:45 (IST) 5 Jul 2025
जो रूट लौटे पवेलियन

आकाशदीप ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने जो रूट को पवेलियन भेज दिया है. रूट 16 गेंदों पर 6 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इंग्लैंड ने 50 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. हैरी ब्रुक अब 5वें नंबर पर खेलने आए हैं.

22:12 (IST) 5 Jul 2025
आकाशदीप ने बेन डकेट को किया आउट

भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. आकाशदीप ने बेन डकेट को 25 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ 30 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. उसे अभी जीत के लिए 578 रन बनाने हैं.

21:54 (IST) 5 Jul 2025
भारत को मिली पहली सफलता

मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. सिराज ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली को डक पर आउट कर दिया. इंग्लैंड ने 11 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया है. ओली पोप क्रीज पर आए हैं.

21:52 (IST) 5 Jul 2025
इंग्लैंड की पारी शुरू

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है. भारत के खिलाफ 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर आए हैं. भारत के लिए आकाश दीप पहला ओवर करने आए हैं.

21:32 (IST) 5 Jul 2025
भारत ने की पारी घोषित, इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य

भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. दूसरी पारी में भारत की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 161 रनों की पारी खेली. गिल के अलावा, केएल राहुल (55), ऋषभ पंत (65) और रवींद्र जडेजा (69) ने अर्धशतक जड़ा. इस तरह भारत ने 607 रनों की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य रखा है.जडेजा 69 रन और वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, इंग्लैंड के लिए जोश टंग और शोएब बशीर ने 2-2 विकेट झटके, जबकि ब्रायडन कार्स और जो रूट ने एक-एक विकेट लिए.

21:27 (IST) 5 Jul 2025
भारत को छठा विकेट गिरा

कप्तान गिल के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए नीतीश रेड्डी सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. रेड्डी केवल एक रन बनाकर जो रूट का शिकार बने. भारत ने 412 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है.

21:24 (IST) 5 Jul 2025
शुभमन गिल लौटे पवेलियन

भारतीय कप्तान शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं. गिल ने दूसरी पारी में 162 गेंदों पर 161 रन बनाए. उन्हें शोएब बशीर ने आउट किया. भारत ने 411 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिया है.

20:37 (IST) 5 Jul 2025
तीसरे सेशन का खेल शुरू

चौथे दिन के तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. कप्तान शुभमन गिल 102 और रवींद्र जडेजा 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट पर 313 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 493 रनों की बढ़त बना ली है.

20:10 (IST) 5 Jul 2025
शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक जड़ दिया है. पहली पारी में दोहरा शतक जमाने के बाद गिल ने दूसरी पारी में 129 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक भी रहा. भारत ने दूसरी पारी में अब तक 4 विकेट पर 304 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर 484 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

2⃣6⃣9⃣ in the first innings 🙌💯 and going strong in the second innings 👏Brilliant stuff from captain Shubman Gill in Birmingham! 🫡 🫡He becomes only the third #teamindia captain to score hundreds in both the innings of a Test 👍 👍Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97fwM7pic.twitter.com/yUkhFlurw3— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
19:37 (IST) 5 Jul 2025
शतक के करीब शुभमन गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ एक और शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं. गिल 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 4 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं. भारत की बढ़त अब 450 रन की हो गई है.

18:50 (IST) 5 Jul 2025
ऋषभ पंत लौटे पवेलियन

भारत को दूसरी पारी में चौथा झटका लगा है. ऋषभ पंत 58 गेंदों पर 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंत को शोएब बशीर ने बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया.

18:44 (IST) 5 Jul 2025
ऋषभ पंत ने ठोका अर्धशतक

शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक ठोक दिया है. पंत ने 55 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया. पंत 56 गेदों पर 61 रन और गिल 66 गेंदों पर 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच अब तक 106 रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत ने 412 रनों की बढ़त बना ली है.

18:31 (IST) 5 Jul 2025
शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 57 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. गिल 58 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, पंत 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 86 रन की साझेदारी हो चुकी है और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 212 रन पर पहुंच गया है. भारत ने इंग्लैंड पर अब तक 392 रनों की बढ़त बना ली है.

18:28 (IST) 5 Jul 2025
दूसरे सेशन का खेल शुरू

लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अभी पंत और गिल मौजूद हैं और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी हो चुकी है.

17:36 (IST) 5 Jul 2025
लंच ब्रेक तक भारत को 357 रनों की बढ़त

एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है. लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं और इंग्लैंड पर अब तक 357 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. फिलहाल ऋषभ पंत 41 और शुभमन गिल 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

16:52 (IST) 5 Jul 2025
केएल राहुल लौटे पवेलियन

भारत ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 84 गेंदों पर 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल को जोश टंग ने आउट किया. भारत ने दूसरी पारी में 116 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.

16:48 (IST) 5 Jul 2025
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 78 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. दूसरी पारी में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 119 रन पहुंच गया है. भारत ने इंग्लैंड पर 300+ की बढ़त हासिल कर ली है.

16:10 (IST) 5 Jul 2025
भारत को लगा दूसरा झटका

चौथे दिन के शुरुआत में ही भारत को एक और झटका लग गया है. भारत ने करुण नायर के रूप में दूसरा विकेट गंवा दिया है. नायर 46 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें ब्रायडन कार्स ने आउट किया.

15:31 (IST) 5 Jul 2025
चौथे दिन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल 28 और करूण नायर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 64 रन बना लिए थे. भारत ने अब तक इंग्लैंड पर 242 रनों की बढ़त बना ली है. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.