IND vs ENG: इंग्लैंड को मिला विराट कोहली जैसा स्टार, हर तीसरे टेस्ट में ठोक रहा एक शतक
IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दमदार शतक जड़ दिया है. ये उनके टेस्ट करियर का अपना 9वां शतक है और इसी के साथ ब्रूक ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ‘रन मशीन’ के नाम से भी जाना जाता है. सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा शतक (82) लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने टेस्ट में 30 शतक जड़े हैं. हालांकि, अब कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं, अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी किंग कोहली जैसा एक नया रन मशीन मिल गया है.
इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में खूब रन बरसाए हैं और हर तीसरे टेस्ट में एक शतक ठोक रहा है. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक की, जिन्होंने भारत के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जोरदार शतक जड़ दिया है. ब्रूक ने 137 गेंदों पर अपने करियर का नौवां शतक पूरा किया और एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है.
हैरी ब्रूक ने ठोका 9वां शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने 84 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में नजर आ रही थी. लेकिन फिर हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाकर इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी.
पहले स्मिथ ने 80 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा और फिर ब्रूक ने 137 गेंदों पर अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा किया. ब्रूक ने अब तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 9 शतक जड़ चुके हैं यानी हर तीसरे टेस्ट में एक शतक. खबर लिखे जाने तक ब्रूक और स्मिथ के बीच 246 रनों की साझेदारी हो चुकी है और इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है. ब्रूक 121 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
HARRY BROOK – RUN MACHINE OF ENGLAND…!!! ✅ pic.twitter.com/NWOgE6bYlZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2025
ब्रूक ने वैली हैमंड को छोड़ा पीछे
इस शानदार शतक के साथ ही हैरी ब्रूक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 24 साल के ब्रूक अब इंग्लैंड के लिए सबसे कम पारियों में 9 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने वैली हैमंड को पीछे छोड़ दिया है. ब्रूक ने अब तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 44 पारियों में ही 9 शतक पूरे कर लिए हैं. जबकि हैमंड ने 50 टेस्ट पारियों में 9 शतक लगाए थे.
इसके अलावा, ब्रूक टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भी बन गए हैं. उन्होंने 88.84 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 2,832 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की है.
इंग्लैंड के लिए सबसे कम पारियों में 9 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
डेनिस कॉम्पटन- 37 पारियां
हर्बर्ट सटक्लिफ- 43 पारियां
हैरी ब्रूक- 44 पारियां
वैली हैमंड- 50 पारियां
Only Denis Compton and Herbert Sutcliffe have reached nine Test hundreds for England in fewer innings than Harry Brook 👏 pic.twitter.com/bWhXfzr4tS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 4, 2025