---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: टीम इंडिया की सुरक्षा में हुई चूक? बर्मिंघम में अचानक खिलाड़ियों पर लगा दी गई ‘पाबंदी’, जानें पूरा मामला

Ind vs Eng 2nd Test: बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हड़कंप मच गया है. टीम इंडिया के होटल के करीब एक संदिग्ध पैकेट मिला था, जिसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें होटल से बाहर निकलने से रोक दिया गया था.

Ind vs Eng
Ind vs Eng

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इससे ठीक एक दिन पहले मंगलवार को टीम इंडिया के होटल के पास एक संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, भारतीय टीम जिस होटल में ठहरी हुई है, उसके पास स्थित सेंटेनरी स्क्वायर में एक संदिग्ध पैकेट मिला है. इसकी सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और आसपास की इमारतें खाली करवा दीं.

वहीं, पुलिस ने एहतियातन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी होटल से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी है. सूत्र ने बताया कि बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए इलाके में संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद खिलाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से बाहर न निकलने की सलाह दी थी. भारतीय क्रिकेटर अक्सर होटल के पास ब्रॉड स्ट्रीट पर टहलने जाते थे, लेकिन इस अलर्ट के बाद सभी को होटल में ही रहने को कहा गया.

---Advertisement---

एक घंटे तक होटल में ‘बंद’ रहे खिलाड़ी

पीटीआई के मुताबिक, बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने मंगलवार दोपहर 3 बजे सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि उन्हें सेंटेनरी स्कवायर में एक संदिग्ध पैकेट मिला था, जिसके बाद आपपास के इलाके में घेराबंदी कर दी गई. पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- “हमने बर्मिंघम सिटी सेंटर के सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास घेरा बना रखा है और हम एक संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे हैं. हमें दोपहर 3 बजे से ठीक पहले इसकी जानकारी मिली थी. एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली करा लिया गया है, जबकि इसकी जांच की जा रही है. कृपया उस इलाके में जाने से बचें.”

हालांकि, जांच के करीब एक घंटे के भीतर पुलिस ने स्थिति सामान्य घोषित कर दी. लेकिन तब तक टीम इंडिया होटल के अंदर ही रही. संदिग्ध पैकेट में कुछ भी गलत नहीं मिलने के बाद सेंटेनरी स्क्वॉयर इलाके से सुरक्षा घेरा हटा लिया गया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी होटल से बाहर निकलने की इजाजत दे दी गई. 

---Advertisement---

टीम इंडिया की नजरें जीत पर

लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करने के लिए दूसरा टेस्ट मैच जीतना होगा. भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम माना जा रहा है. इसके लिए टीम इंडिया ने मंगलवार को जमकर प्रैक्टिस की. कप्तान शुभमन गिल समेत 8 खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में नेट सेशन में हिस्सा लिया, जबकि 10 खिलाड़ियों ने आराम किया.

दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कप्तान शुभमन गिल ने बुमराह की उपलब्धता और टीम संयोजन को लेकर मीडिया से बात की. गिल ने कहा,”बुमराह भाई निश्चित रूप से उपलब्ध हैं. हम सही संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं, जहां हम 20 विकेट ले सकें और इस तरह के विकेटों पर रन भी बना सकें. हम आज विकेट को देखने के बाद अंतिम संयोजन पर फैसला करेंगे. हमारी प्राथमिकता 20 विकेट लेना है और हम उसी के अनुसार संयोजन तैयार करेंगे.” वहीं, मैच से दो दिन पहले ही इंग्लैंड ने बिना कोई बदलाव अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami को हाईकोर्ट का आदेश: हसीन जहां और बेटी को हर महीने देने होंगे इतने रुपये, चुकाना होगा 7 साल का बकाया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.