---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्या जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा कर पाएंगे ये 3 गेंदबाज? एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलेंगे ‘बूम-बूम’

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. यहां जानिए बुमराह की जगह कौन तीन गेंदबाज को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत हार के साथ हुई. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में शुभमन गिल की टीम की कमजोरियां खुलकर सामने आई और 371 रनों का विशाल लक्ष्य रखने के बावजूद मैच के आखिरी दिन टीम हार गई. पांचवें दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और दिखाया कि भारत के बॉलिंग अटैक में भारी कमी है.

इस हार के साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और उसे हर हाल में अपनी गलतियों को सुधार कर वापसी करनी होगी. अब 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जहां कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेंगे. हालांकि, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. लीड्स टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. इससे टीम की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.

---Advertisement---

दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे बुमराह!

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एजबेस्टन टेस्ट मैच से बाहर बैठना तय है. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है, ताकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सके. ये पहले ही पुष्टि कर दी गई थी कि बुमराह इंग्लैंड दौरे में सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेंगे और पहले टेस्ट में हार के बाद भी टीम मैनेजमेंट इसी फैसले पर कायम है. बुमराह अब 10 जुलाई को लंदन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं.

बुमराह ने लीड्स टेस्ट में भारत के लिए कुल 43.4 ओवर गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए थे. अब कप्तान गिल और कोच गंभीर को बुमराह का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा, जो बुमराह की तरह ही भारत को सफलता दिला सके. ऐसे में आइए जानते हैं बुमराह के बाहर होने पर भारत के पास रिप्लेसमेंट के लिए क्या विकल्प हैं. यहां हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह की जगह खेल सकते हैं.

---Advertisement---

1. अर्शदीप सिंह

एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. लिमिटेड ओवर्स में अपनी स्विंग, सटीक लाइन लेंथ और यॉर्कर के साथ अर्शदीप दूसरे टेस्ट मैच में भारत को सफलता दिला सकते हैं. हालांकि, अर्शदीप अब तक टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अच्छा खासा दम दिखाया है. उन्होंने 21 एफसी मैचों में 66 विकेट लिए हैं और उनकी काबिलियत उन्हें टीम में एक मजबूत चॉइस बनाती है.

इसके अलावा, 26 वर्षीय अर्शदीप इंग्लैंड की धरती पर काउंटी क्रिकेट में भी खेल चुके हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने की वजह से उनकी मौजूदगी बॉलिंग अटैक को और वैरायटी दे सकती है. भले ही वो बुमराह जैसे नहीं हैं, लेकिन फिर भी नई गेंद से वो अच्छा असर डाल सकते हैं.

2. आकाश दीप

अर्शदीप के बाद आकाश दीप भी एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह की जगह लेने के लिए एक बेहतर विकल्प है. आकाश दीप पहले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने रांची में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने 7 टेस्ट में 15 विकेट चटकाए हैं. बॉलिंग के साथ-साथ आकाश निचले क्रम में बल्ले से भी कुछ रन जोड़ सकते हैं. इंग्लैंड जैसी कंडीशंस में, जहां गेंद स्विंग करती रहती है आकाश दीप भारत के लिए एक गेम चेंजर गेंदबाज साबित हो सकते हैं.

3. कुलदीप यादव

वहीं, अगर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में एक एक्स्ट्रा स्पिनर के साथ जाना चाहे, तो उसके पसा अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव एक ऑप्शन हैं. हालांकि, इंग्लैंड में पेसर्स को ज्यादा मदद मिलती है, फिर भी अगर टर्निंग ट्रैक दिखता है या टीम बैलेंस की वजह से स्पिनर चाहिए, तो चाइनामैन कुलदीप काम आ सकते हैं. उन्होंने 13 टेस्ट में 56 विकेट लिए हैं, लेकिन इंग्लैंड में उन्हें अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले. इंग्लैंड की सरजमीं पर उन्होंने अब तक 13 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड में कलाई के स्पिनर काफी प्रभावी रहे हैं. यानी अगर कुलदीप को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वे इंग्लिश टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: राहुल-गिल और पंत समेत एजबेस्टन में पहले भी खेल चुके हैं ये भारतीय सितारे, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.