---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: तो इसलिए दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए Jofra Archer, गिल सेना ने ली होगी राहत की सांस!

ENG vs IND: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फैमिली इमरजेंसी के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए. यह टीम इंडिया के लिए एक राहत की खबर है, क्योंकि इंग्लैंड की सरजमीं पर इस बॉलर के आंकड़े बेहद शानदार हैं.

Jofra Archer
Jofra Archer

ENG vs IND: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने राहत की सांस ली होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड टीम में वो खिलाड़ी नहीं होगा, जिससे टीम इंडिया को सबसे ज्यादा खतरा था. जी हां, हम बात कर रहे हैं जोफ्रा आर्चर की, जिन्होंने 4 साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी की थी, उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना तय था, लेकिन जब इंग्लैंड की फाइनल प्लेइंग 11 सामने आई तो उसमें आर्चर का नाम नहीं था. आइए जानते हैं आखिर क्यों आर्चर यह मैच नहीं खेल पाए.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने जानकारी दी है कि जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा नहीं बने. अब उन्हें प्लेइंग 11 से भी अलग रखा गया गया है. बोर्ड ने ये भी बताया कि वो कल यानी 1 जुलाई (मंगलवार) को टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

---Advertisement---

4 साल बाद टीम में लौटे थे जोफ्रा आर्चर, प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं

ये वही जोफ्रा आर्चर हैं, जो पूरी दुनिया में अपनी गति से पहचान रखते हैं. वो 145 से 150 KMPH की रफ्तार से लगातार बॉलिंग कर सकते हैं. पूरे 4 साल बाद वो टेस्ट टीम में लौटे थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ ही खेला था. इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में उन्हें 11 खिलाड़ियों के साथ उतरा है, जिन्होंने लीड्स में जीत हासिल की थी.

टेस्ट में भारत के खिलाफ कैसा है आर्चर का रिकॉर्ड?

इंग्लैंड की सरजमीं पर जोफ्रा आर्चर की तूती बोलती है. ये खिलाड़ी करियर के 8 टेस्ट में उन्होंने 30 शिकार कर चुका है. वहीं भारत के खिलाफ 2 टेस्ट में उन्होंने 4 शिकार किए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि वो अपने घर में बहुत खतरनाक साबित होते हैं. यही वजह है कि उनका इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में नहीं होना गिल सेना के लिए राहत की बात है.

लॉर्ड्स टेस्ट में दिख सकते हैं आर्चर

भले ही जोफ्रा आर्चर दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए हों, लेकिन तीसरे टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है. यह मुकाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में होगा, जो 10 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगा. इस मुकाबले में गिल सेना को पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा, क्योंकि उसके सामने रन बनाने के साथ आर्चर का सामना करने की भी चुनौती होगी.

हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी?

अगर टेस्ट सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है. पहला मैच उसने 5 विकेट से जीता था. वहीं हेड टू हेड पर नजर डालें तो भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में होने वाला मुकाबला 138वां टेस्ट होगा. इससे पहले हुए 137 मैचों में से भारत ने 35 जबकि इंग्लैंड ने 52 जीत हासिल की थीं. 50 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए थे. ये आंकड़े बताते हैं कि इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है.

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • 20-24 जून 2025- पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
  • 2-6 जुलाई 2025- दूसरा टेस्ट, एजबेस्टन
  • 10-14 जुलाई 2025- तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
  • 23-27 जुलाई 2025- चौथा टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
  • 31 जुलाई-4 अगस्त 2025- पांचवां टेस्ट, किंग्स्टन ओवल

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक किसके? नंबर 1 पर कब्जा जमाने आ रहा ये सूरमा

एजबेस्टन में संभलकर Team India, कमजोर कड़ी पर इंग्लैंड करेगा फिर प्रहार, एक तस्वीर ने मचाई खलबली!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.