IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया मुसीबत में घिरती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी इस मैच से पहले इंजर्ड हैं और इन तीनों के ही खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली में चोट है और वो अभी तक विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आए हैं. इसके अलावा प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी इंजर्ड हो गए हैं. उनके गेंदबाजी वाले हाथ में ही चोट लगी है और वो पट्टी बांधे हुए हैं. इसी के साथ एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत की कहानी लिखने वाले आकाशदीप भी इंजर्ड हो गए हैं. 2 तेज गेंदबाजों का इंजर्ड होना टीम इंडिया के लिए परेशानी बढ़ा रहा है.
अंशुल कंबोज को बुलाया गया इंग्लैंड
इन लोगों के इंजर्ड होने के चलते टीम इंडिया ने भारत से बैकअप तेज गेंदबाज के तौर पर हरियाणा के अंशुल कंबोज को दौरे पर बुलाया है. टीम इंडिया के लिए अब मैनचेस्टर में प्लेइंग 11 का कॉम्बिनेशन तैयार करना आसान नहीं होगा. मैच में टीम को 3 तेज गेंदबाज खिलाने होंगे. ऐसे में बुमराह और सिराज के अलावा तीसरा कौन होगा? प्रसिद्ध कृष्णा के ऊपर मैनेजमेंट को भरोसा नहीं है तो वहीं अंशुल कंबोज का पहला ही दौरा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….