IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद में विराट कोहली के लिए वापसी होगी मुश्किल!, आकड़े कर रहे हैं फेल होने की तरफ इशारा
IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी वो बुरी तरह से फेल हो गए थे.
IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी वो बुरी तरह से फेल हो गए थे. अब कोहली सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में रन बनाकर दोबारा लय में आने की कोशिश करेंगे. हालांकि अहमदाबाद में कोहली के लिए कमबैक करना फिलहाल बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है.
किंग कोहली ने आखिरी बार अहमदाबाद के मैदान पर विश्व कप 2023 के फाइनल में खेला था. जहां पर वो अच्छी शुरूआत का फायदा उठाकर बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. आकड़ों पर नजर डाले तो वो अहमदाबाद में कोहली एक बार फिर से फेल हो सकते हैं.
Most Runs in a Winning Matches (Inngs)
— CricBeat (@Cric_beat) February 10, 2025
20140 – Ricky Ponting (439)
17779 – Virat Kohli (354)
17113 – Sachin Tendulkar (345)
14827 – Jacques Kallis (333)
14605 – Kumar Sangakkara (317)
14131 – Mahela Jayawardena (345)
14070 – Rohit Sharma (324)* pic.twitter.com/KsUevKAVz8
विराट कोहली के आकड़े हैं बेहद खराब
अहमदाबाद के मैदान पर विराट कोहली ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 19.20 की औसत से 96 रन ही बनाए हैं. इनमें से सिर्फ एक ही पारी में उन्होंने 54 रन बनाए थे. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोहली के इस रिकॉर्ड को देंखे तो अब इंग्लैंड के खिलाफ भी उनके फेल होने की तरफ इशारा मिल रहा है. कोहली इस मैदान पर साल 2020 के बाद से सफल नहीं रहे हैं. हालांकि इन आकड़ो को बेहतर बनाने के लिए कोहली को इस मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: IND और PAK समेत टीमों की क्या है ODI रैंकिंग? एक टीम तो टॉप-8 से भी बाहर
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का इस मैदान पर कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड
सुपरस्टार विराट कोहली के अलावा इस मैदान पर उभरते हुए सितारे शुभमन गिल का भी वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड खराब रहा है. उन्होंने इस मैदान पर 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 20 रन ही जोड़े हैं. इस बीच 16 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है. इस मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हिटमैन ने भी इस मैदान पर 5 मैच 2020 के बाद से खेले हैं. जिसमें उन्होंने 42.20 की औसत से 211 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 2 अर्धशतक भी जड़े हैं.
रोहित शर्मा का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रनों का रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अहमदाबाद के नए स्टेडियम में 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67 की औसत से 134 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी जड़े हैं. मौजूदा समय में शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर का भी इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. अय्यर ने भी इस नए मैदान पर 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होेंने 68.50 की औसत से 137 रन जोड़े हैं. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया सेलेक्शन पर ‘फूटे’ लॉर्ड शार्दुल, प्रदर्शन गिनाकर ठोंकी दावेदारी