---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG 3rd ODI: रोहित-विराट ने लोगों से की ये खास अपील, 12 फरवरी का दिन बताया खास

IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को भारत बनाम इंग्लैंड मैच से ठीक पहले एक खास कार्यक्रम रखा गया है. इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खास अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारत ने अजेय बढ़त बना ली है. अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की नजर 3-0 से क्लीन स्वीप करने पर होगी, जबकि इंग्लैंड पहली जीत की तलाश में उतरेगा. तीसरे मैच से पहले स्टेडियम में ‘डोनेट ऑर्गन्स, सेव लाइफ’ नाम से एक जागरूकता पहल शुरू की जाएगी. इसको लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खास अपील की है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह ने बुधवार को भारत बनाम इंग्लैंड के तीसरे वनडे मैच के दौरान ‘अंगदान करें, जीवन बचाएं’ नामक जागरूकता पहल की शुरुआत करने की घोषणा की. जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए जरूरतमंदों के लिए अंगदान कार्यक्रम को बढ़ावा दिया.

---Advertisement---

जय शाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “12 फरवरी को अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे के अवसर पर, हमें एक जागरूकता पहल शुरू करने पर गर्व है- ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं.’ खेल में प्रेरणा देने, एकजुट करने और मैदान से परे स्थायी प्रभाव पैदा करने की शक्ति है. इस पहल के माध्यम से, हम सभी से सबसे बड़ा उपहार- जीवन का उपहार देने की दिशा में एक कदम उठाने का आग्रह करते हैं. एक प्रतिज्ञा, एक निर्णय, कई लोगों की जान बचा सकता है. आइए एक साथ आएं और बदलाव लाएं!”

---Advertisement---

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

जय शाह के एक्स पोस्ट के बाद बीसीसीआई ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी इस जागरूकता पहल को लेकर अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और ऋषभ पंत जागरूकता फैलाने की अपील कर रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा.

ये भी पढ़ें:- NZ vs SA: कौन हैं Matthew Breetzke? जिन्होंने डेब्यू पर ठोका शतक, चौके-छक्कों की बारिश कर रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

MI Harman
क्रिकेट

WPL 2025 Final: खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. इस जीत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.

View All Shorts