---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: कोहली समेत टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, टूट गया रिकॉर्ड्स का रिकॉर्ड!

IND vs ENG: अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों के बड़े अंतर से हराया. टीम इंडिया ने 356 रन बनाकर इस मैदान का दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

Virat Kohli
Virat Kohli

IND vs ENG Virat Kohli Records: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने नाम किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 142 रनों के बड़े अंतर से हराया.

इस जीत के हीरो शुभमन गिल (112) और विराट कोहली (52) रहे, जिनके बेहतरीन पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 356 रन बनाकर इस मैदान का दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर सिमट गई. यह मैच टीम इंडिया के लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा, जहां विराट कोहली और शुभमन गिल ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं.

---Advertisement---

विराट और गिल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

1. एशिया में विराट कोहली के 16,000 रन पूरे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया में अपने 16,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए. उन्होंने 52 रनों की पारी खेलते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया. कोहली ने अब तक 312 मैचों में 16,025 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 411 मैचों में 21,471 रन बनाए.

2. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने कोहली

विराट कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 87 मैचों में 4,036 रन बनाए हैं, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन हैं.

---Advertisement---

3. तीन अलग-अलग देशों के खिलाफ 4000+ रन

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीन अलग-अलग देशों के खिलाफ 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5,393, श्रीलंका के खिलाफ 4,076 और इंग्लैंड के खिलाफ 4,036 रन बना लिए हैं.

4. 2022 के बाद शुभमन गिल का 13वां इंटरनेशनल शतक

इस मैच में टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने 2022 के बाद से 13वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा. इसी के साथ गिल ने इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी कर ली. इस मामले में विराट कोहली भी पीछे नहीं हैं, उन्होंने 2022 के बाद 11 शतक लगाए हैं.

5. गिल के नाम वनडे में 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक 60 की औसत से 2,587 रन बनाए हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 50 पारियों में 2,486 रन बनाए थे.

6. अहमदाबाद में भारत का दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर

भारत ने इस मुकाबले में 356 रन बनाकर अहमदाबाद के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर खड़ा किया. इससे पहले 2010 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 365/2 रन बनाए थे.

7. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत

142 रन की यह जीत इंग्लैंड के खिलाफ भारत की रन के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले 2008 में भारत ने राजकोट में इंग्लैंड को 158 रन से हराया था.

8. लगातार 10 वनडे में टॉस हारा भारत

इसके अलावा, टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. भारत लगातार 10 वनडे मुकाबलों में टॉस हार चुका है. टीम ने आखिरी बार टॉस 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में जीता था. इससे पहले नीदरलैंड ने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस हारे थे.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले पाकिस्तान का धमाका, वनडे का सबसे बड़ा रन चेज करके रचा इतिहास

    HISTORY

    Written By

    Sanjeet Kumar


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    Live News

    ---Advertisement---


    N24 Shorts Logo

    SHORTS

    Pak Team
    क्रिकेट

    Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

    View All Shorts