IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद की पिच पर चौकों-छक्कों की बरसात या गेंदबाजों का जलवा? जानें पूरी रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर यह वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.
                                IND vs ENG 3rd ODI Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार, 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने पहले ही दो मैचों में शानदार जीत दर्ज कर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है.
अब टीम इंडिया की नजरें तीसरे मैच में भी जीत हासिल कर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने पर होंगी. वहीं, मेहमान टीम इस मैच में अपनी लाज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इससे पहले आइए जानते हैं कैसी होगी अहमदाबाद की पिच? बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगा फायदा?
कैसी होगी अहमदाबाद की पिच?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. अहमदाबाद की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. यहां अक्सर बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस मैदान पर गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है. इस पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना आसान हो जाता है.
यहां सबसे बड़ा वनडे स्कोर 365/2 रहा है, जो भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. वहीं, सबसे बड़ा सफल रन चेज 325 रन है, जो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी. यानी तीसरे वनडे में जमकर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलने वाली है.
टॉस जीतना कितना जरूरी?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 36 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 19 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 17 मैचों में चेज करने वाली टीम को सफलता मिली है. यानी टॉस का ज्यादा असर नहीं पड़ता. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 208 रन है.
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद और मार्क वुड.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Schedule: जानें कब जारी होगा पूरा शेड्यूल, कहां होगा फाइनल? इस दिन BCCI करेगी ऐलान!