IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद वनडे में रवींद्र जडेजा पूरा करेंगे डबल सेंचुरी, दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल
IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय टीम के स्टार ऑलरांउडर रवींद्र जडेजा अपने करियर के उस पढ़ाव पर पंहुच चुके हैं, जहां पर वो हर मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं.
IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय टीम के स्टार ऑलरांउडर रवींद्र जडेजा अपने करियर के उस पढ़ाव पर पंहुच चुके हैं, जहां पर वो हर मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके फॉर्म में धमाकेदार वापसी की है. दोनों ही मुकाबलों में बांए हाथ के स्पिनर जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया है.
अब इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा. जहां पर रवींद्र जडेजा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. हालांकि रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें इस रिकॉर्ड को बनाने से रोक सकते हैं.
In the air and taken comfortably by Virat Kohli 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Second wicket for Ravindra Jadeja 😎
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Eb7Kt3aSg9
रवींद्र जडेजा अहमदाबाद में अपने नाम करेंगे बड़ा रिकॉर्ड
वनडे फॉर्मेट में अब तक स्टार ऑलरांउडर रवींद्र जडेजा ने कुल 199 मैच खेले हैं. ऐसे में वो जब अहमदाबाद वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगे तो उनके नाम भी इस फॉर्मेट में 200 मैच पूरा हो जाएंगे. वो इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. जडेजा से पहले कुल 14 खिलाड़ियों ने भारत के लिए 200 वनडे मैच खेला है.
जडेजा से पहले हरभजन सिंह, कपिल देव, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ ने बतौर गेंदबाज इस शानदार आकड़े को पार किया है. जडेजा ने इस दौरान बल्ले के साथ 134 पारियों में 32.69 की औसत से 2779 रन बनाए हैं. जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल है. बात गेंद की करें तो इस दौरान जडेजा ने 35.38 की औसत से 226 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा का वनडे में इकॉनमी रेट 4.86 का रहा है.
ये भी पढ़ें: NZ vs RSA: केन विलियमसन के शतक के दम पर फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका बाहर होने के कगार पर
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जडेजा
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच में जडेजा ने 9 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट झटके थे. जिसके बाद दूसरे वनडे मैच में जडेजा ने 10 ओवर गेंदबाजी करके सिर्फ 35 रन लुटाए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. इस वनडे सीरीज में जडेजा ने दोनों मैच में 19 ओवर फेंके और सिर्फ 2 ही बांउड्री दी है.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का इस तरह फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा संकेत है. जडेजा गेंद और बल्ले के साथ ही साथ फिल्डिंग में भी मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं. जिसके कारण ही वो इस आईसीसी इवेंट में सबसे खास खिलाड़ी रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह भारत के लिए खेलेंगे या नहीं? इस दिन साफ होगी तस्वीर