IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लंबे समय के बाद फॉर्म में वापसी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को मिला है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 203 के पहले इन खिलाड़ियों को फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है. हालांकि अहमदाबाद में दोनों खिलाड़ियों से बड़ी गलती हो गई.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और वनडे फॉर्मेट के किंग विराट कोहली के पास अहमदाबाद के मैदान पर बड़ा रिकॉर्ड बनाने का गोल्डन चांस था. जिसे दोनों ही खिलाड़ियों ने मिस कर दिया है. अब इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए दोनों ही खिलाड़ियों को 20 फरवरी तक इंतजार करना पड़ेगा.
Virat Kohli joins the party with his 73rd ODI FIFTY 💪💪
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Live – https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/R3OGjhDXnN
रोहित शर्मा ने गंवा दिया बड़ा मौका
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया. जिसके कारण बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. जिसके कारण ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने से चूक गए. इस मैच से पहले हिटमैन को 11 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 13 रनों की जरुरत थी, जिसे वो पूरा नहीं कर सके. इसी सीरीज के दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 119 रनों की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की थी. जिसके कारण ही इस मुकाबले में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली ने एशिया में रचा इतिहास, टूट गया सचिन तेंदुलकर का एक और ‘महारिकॉर्ड’
विराट कोहली नहीं खेल पाए बड़ी पारी
लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली ने अहमदाबाद के मैदान पर फॉर्म में शानदार वापसी की. कोहली ने इस मुकाबले में 55 गेंदो में 52 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. कोहली अपनी इस पारी को बड़ा नहीं कर पाए जिसके कारण ही वो सबसे तेज 14 हजार वनडे रन बनाने से चूक गए.
अगर कोहली ने इस मैच में 27 रन और जोड़ दिए होते तो वो सबसे तेज 14 हजार रन पूरे कर लेते. अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. जहां पर रोहित शर्मा और विराट कोहली इन रिकॉर्ड्स को बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: ‘ये शतक नहीं ललकार है’, शुभमन गिल ने अहमदाबाद में अंग्रेजों को रूलाया, बनाया ये खास रिकॉर्ड