IND vs ENG 3rd ODI: भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान शुभमन गिल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शानदार फॉर्म में आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने पहले 2 वनडे मैच में अर्धशतक जड़ा लेकिन वो शतक बनाने में सफल नहीं हो सके थे. अब अहमदाबाद के मैदान पर उन्होंने ये काम भी करके दिखा दिया है. जिसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
अहमदाबाद वनडे मैच में शुभमन गिल ने सिर्फ 95 गेंदो में ही शानदार शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने बता दिया है कि साल 2025 उनके नाम रहने वाला है. गिल चैंपियंस ट्रॉफी में इस फॉर्म को बरकरार रखते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.
Jubilation as @ShubmanGill gets to a fine CENTURY!
— BCCI (@BCCI) February 12, 2025
Keep at it, young man 🙌🙌
Live – https://t.co/S88KfhFzri… #INDvENG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Xbcy6uaO6J
शुभमन गिल ने जड़ा एक और शतक
टीम इंडिया के उभरते हुए सुपरस्टार शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 87 रन बनाए तो वहीं दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 60 रनों की पारी खेली. इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए गिल ने अहमदाबाद वनडे मैच में भी शतक जड़ दिया.
इस पारी में गिल ने 102 गेंदो में 112 रन बनाए थे. जिसमें 14 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. इस दौरान गिल का स्ट्रॉइक रेट 109.80 का रहा. 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपिंयस ट्रॉफी से पहले गिल की फॉर्म बाकी टीमों के लिए ललकार की तरह है. गिल की बल्लेबाजी के आगे इंग्लैंड के गेंदबाजो की एक भी नहीं चली है.
The Roar for Shubman Gill when he completed his Hundred at Narendra Modi stadium today.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 12, 2025
– SHUBMAN GILL, THE HERO OF INDIA. 🌟🫡
pic.twitter.com/pICyVBZ6F2
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: विराट कोहली ने एशिया में रचा इतिहास, टूट गया सचिन तेंदुलकर का एक और ‘महारिकॉर्ड’
गिल ने रच दिया एक नया इतिहास
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद शुभमन गिल के लिए बेहद खास है. उन्होंने इस मैदान पर हर फॉर्मेट में शतक जड़ा है. गिल के नाम अहमदाबाद में टेस्ट, वनडे और टी20 शतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी इस मैदान पर शतक जड़ा है. शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 7वां तो वहीं इंटरनेशनल करियर का 13वां शतक जड़ा है. इसके साथ ही शुभमन गिल ने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 2500 रन भी पूरे कर लिए हैं. गिल अगर इसी तरह से अपने फॉर्म को आगे बरकरार रखते हैं, तो भविष्य में वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. शुभमन पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अपने 50वें वनडे मैच में शतक जड़ा है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वनडे में शुभमन गिल का जलवा, ऐसा करने बने पहले बल्लेबाज