Ind Vs Eng 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये तैयारी का आखिरी मौका होगा. इस मैच में प्लेइंग 11 का चयन काफी हद तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग 11 जैसा ही होगा. विराट कोहली इस मैच में अपनी फॉर्म वापसी की कोशिश करेंगे. इस मैच में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती पर भी हर किसी की निगाहें रहेंगी क्योंकि दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
टीम की संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा इस मैच में ओपनिंग के लिए उतरेंगे. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर संभालते दिखेंगे. मैच खत्म करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के ऊपर रहेगी. इसके बाद गेंदबाजी में हर्षित राणा और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं. स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के हाथों में हो सकती है.
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: फिट थे बुमराह लेकिन फिर हो गया खेला! NCA की फिटनेस रिपोर्ट को किसने किया अनदेखा?