IND vs ENG 3rd ODI, Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के जरिए रोहित शर्मा ने कमबैक किया था. उन्होंने 119 रन ठोक फॉर्म में वापसी की थी. अब तीसरे मुकाबले में विराट कोहली ने 52 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे तीसरे वनडे में कोहली पुराने में रंग में दिखे. उन्होंने पहले तो क्रीज पर वक्त बिताया फिर अपने शॉट खेले. इस पारी में 32 रन बनाते ही उन्होंने इतिहास रच दिया.
विराट कोहली एशिया में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 353 पारियां लगी थीं, जबकि कोहली ने महज 340 पारियों में यह कमाल कर दिखाया. कोहली 55 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी के दम पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं.
🚨 HISTORY BY KING KOHLI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
– Virat Kohli becomes the first Indian to complete 4000 runs against England in International cricket 🐐 pic.twitter.com/b9bUQHRgsc
VIRAT KOHLI MAGIC AT NARENDRA MODI STADIUM 🇮🇳 pic.twitter.com/TlbcXHBDLn
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर- 21741
- कुमार संगाकारा- 18423
- महेला जयवर्धने- 17,386
- विराट कोहली- 15,945
- सनथ जयसूर्या- 13757
Fastest to reach 16000 runs in Asia:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 12, 2025
Virat Kohli – 340* innings.
Sachin Tendulkar – 353 pic.twitter.com/BNPBFNvTzB
विराट कोहली ने ठोकी 73वीं फिफ्टी, टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज
विराट कोहली के लिए पिछला एक साल अच्छा नहीं रहा. टी20 विश्व कप 2024 से ही वो रनों के लिए तरस रहे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद कोहली घरेलू क्रिकेट में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले उनके बल्ले से फिफ्टी निकला भारत के लिए राहत की बात है. विराट जैसे बड़े खिलाड़ी ने पुरानी फॉर्म में दिखे. ये खिलाड़ी वनडे के 297 मैचों में 57.94 की औसत से 13963 रन बना चुका है, जसिमें 50 शतक, 73 फिफ्टी शामिल हैं.
FIFTY BY KING KOHLI. 👑
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 12, 2025
– Virat is back in form ahead of the Champions Trophy, 73rd half century in ODIs. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/VeTMwu39QC
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो भारत के लिए रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनके जाने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने पारी को संभाला. गिल 78 रनों पर नाबाद हैं, जबकि कोहली 52 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. गिल का साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर कदम रखा है. खबर लिखे जाने तक 23 ओवर हुए हैं और भारत 2 विकेट खोकर 147 रन बना चुका है.
GILL IS MAGNIFICENT IN ODIs 🫡 pic.twitter.com/clJhEK56ns
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 12, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड– फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह