IND vs ENG 3rd T20 Match: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज की तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टी20 मैचों की सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों ही मुकाबलों टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें राजकोट में होने वाले तीसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर अजेय बढ़त बनाने की होगी. 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया और इंग्लैंड एक बार फिर से आमने-सामने होंगी तो चलिए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड कैसा रहा है.
राजकोट में टीम इंडिया के आंकड़े
5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया 2 साल के इंतजार के बाद इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी. राजकोट में टीम इंडिया के पिछले खेले मैचों पर नजर डाले तो रिकॉर्ड बेहद ही शानदार नजर आता है. भारत ने अब तक इस मैदान पर 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 4 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तो वहीं 1 बार साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
— Cricket Insights (@mishravishwas82) January 27, 2025
– India Team Reached Rajkot For 3rd T20.
-On 28 January India vs England 3rd T20 .#indvseng #indiavsengland3rdt20 #indvseng3rdt20 #Cricket #indiateam pic.twitter.com/g1BGEw6UHo
कप्तान सूर्या का बल्ला करेगा कमाल
राजकोट का ये मैदान भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव को खास रास आता है. साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी. जो कि इस मैदान पर किसी खिलाड़ी का सार्वाधिक स्कोर भी है. राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है. इसी के चलते अब तक 3 बार यहां टीम स्कोर 200 के पार पहुंचा है.
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
इस सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद
भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्थान | समय | नतीजा |
---|---|---|---|---|
22 जनवरी 2025 | पहला टी20 | कोलकाता | – | भारत ने 7 विकेट से जीता |
25 जनवरी 2025 | दूसरा टी20 | चेन्नई | – | भारत ने 2 विकेट से जीता |
28 जनवरी 2025 | तीसरा टी20 | राजकोट | शाम 7 बजे | TBD |
31 जनवरी 2025 | चौथा टी20 | पुणे | शाम 7 बजे | TBD |
2 फरवरी 2025 | पांचवां टी20 | मुंबई | शाम 7 बजे | TBD |
ये भी पढ़िए- अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने