IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. इसी दौरान मैदान पर एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, चौथे दिन के खेल की शुरुआत में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेकर भारत की पकड़ मजबूत कर दी. सिराज को कई बार विकेट के मौके भी मिले, लेकिन कई बार LBW के फैसले उनके खिलाफ भी गए. वहीं, दूसरे सेशन में अंपायर ने एक ऐसा फैसला दिया कि, सिर्फ खिलाड़ी नहीं, बल्कि दर्शक भी दंग रह गए.
लॉर्ड्स टेस्ट में शुरुआत से ही अंपायरिंग पर बवाल मचा हुआ है और यही हाल चौथे दिन भी देखने को मिला. दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने जो रूट को आगे बढ़कर खेलने पर मजबूर किया, लेकिन गेंद पैड पर लगी और टीम इंडिया ने अपील की. ये साफ तौर पर विकेट लग रहा था और सिराज अपील से पहले जश्न भी मनाने लगे थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल राइफल ने इसे नॉट आउट करार दे दिया. फिर कप्तान शुभमन गिल ने DRS लिया, जिसमें साफ दिखा कि गेंद स्टंप की लाइन में पैड पर हिट कर रही थी. इसके बावजूद, फैसला इंग्लैंड के पक्ष में गया और अंपायर ने इसे अंपायर कॉल करार दिया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.