IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पांचवें और आखिरी दिन 170 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने भले ही भारत को हराया हो, लेकिन इंग्लिश टीम से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के अंपायर की चर्चा हो रही है. मैच के दौरान अंपायर ने कुछ ऐसे फैसले दिए जो विवादों में घिर गए हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्ड अंपायर पॉल राइफल की, जिनकी कुछ फैसलों पर बवाल मच गया है. उन्होंने एक नहीं बल्कि 9 ऐसे गलत फैसले दिए, जिसका खामियजा भारतीय टीम का भुगतना पड़ा.
दरअसल, इस मैच में कई ऐसे फैसले इंग्लैंड के पक्ष में गए, जो टीम इंडिया के पक्ष जाना चाहिए थे. पहली पारी में बेन स्टोक्स और दूसरी पारी में जो रूट साफ तौर पर आउट थे और भारतीय टीम ने अपील भी की थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. वहीं, कई बार भारत ने जब DRS लिया तो रिप्ले में गेंद सीधे विकेट को हिट करती दिखाई दे रही थी, लेकिन अंपायर ने उसे अंपायर कॉल करार दिया. अंपायर पॉल राइफल लगातार भारत के खिलाफ गलत फैसला दे रहे थे. उनके फैसलों ने मैच को इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.