Rishabh Pant Injury: टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तब बड़ा झटका लगा था, जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. टीम के उपकप्तान पंत की बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगी थी, जिसके कारण वे मैच के बीच ही मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद उनकी चोट का काफी इलाज किया गया, लेकिन सब कोशिश नाकाम साबित हुई. पंत अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं, इसलिए वे मैच के दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करने नहीं आए. वहीं, अब फैंस जानना चाहते हैं कि क्या ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट में बैटिंग कर पाएंगे या नहीं?
क्या लॉर्ड्स टेस्ट में बैटिंग कर पाएंगे ऋषभ पंत?
गौरतलब है कि ऋषभ पंत को पहले दिन इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को लेग साइड में रोकने के लिए डाइव लगाने के प्रयास में चोट लगी थी. इसके बाद BCCI ने बताया था कि पंत के बाएं हाथ की उंगली पर चोट लगी है, वो टूटी तो नहीं है, लेकिन उनका दर्द कम नहीं हुआ है. वहीं, पंत ने मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले नेट्स पर प्रैक्टिस करने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह सहज नहीं दिखे. उन्होंने बॉल खेलने की कोशिश की, लेकिन उनका बैट भी पकड़ना मुश्किल हो रहा था. अब अगर पंत फिट नहीं हुए तो उनका बल्लेबाजी के लिए उतरना मुश्किल है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
Rishabh Pant was seen batting in the nets, and he's looking better. ❤️pic.twitter.com/JGaRWeqyub
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) July 11, 2025
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: लॉर्ड्स में 5 विकेट हॉल लेकर जसप्रीत बुमराह ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे