IND vs ENG: सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप हुए ये 4 बल्लेबाज, कप्तान के भरोसे को किया ‘चकनाचूर’
IND vs ENG: इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच इस सीरीज में बल्लेबाजों की धूम देखने को मिली. कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए रनों की बारिश की तो वहीं कई खिलाड़ी इसमें नाकाम नजर आए. यहां देखिए इस सीरीज में फ्लॉप रहे 4 बल्लेबाजों को...

IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज बेहद ही शानदार रही है. फैंस को इस सीरीज में भरपूर मसाला देखने को मिला. इंग्लैंड में इस बार बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जमकर रन बटोरे हैं. सीरीज के पहले ही मैच में रनों का अंबार लगना शुरू हो गया था. कई बल्लेबाजों ने इंग्लैंड की इन पिचों का जमकर फायदा उठाया तो वहीं सीरीज में 4 बल्लेबाज ऐसे रहे जो कि ऐसा करने में नाकाम नजर आए. सीरीज शुरू होने से पहले दोनों ही टीमों के कप्तानों को इन खिलाड़ियों से उम्मीद थी लेकिन ये खिलाड़ी उनके भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इस लिस्ट में भारत के 2 बल्लेबाज है तो वहीं 2 बल्लेबाज इंग्लैंड के भी हैं.
Technique of Gambhir, colour of Lara, acting of Nehra and runs of Rohit Sharma..
Sai sudarshan has got it all 🙌#INDvsENGTest pic.twitter.com/V0bTF5vMBS---Advertisement---— MK (@mkr4411) August 1, 2025
सुदर्शन और नायर हुए बुरी तरह फ्लॉप
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में करुण नायर की 8 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी हुई थी. घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर के आ रहे नायर से हर किसी को इस सीरीज में रनों की बारिश की उम्मीद थी लेकिन इसमें वो पूरी तरह से नाकाम नजर आए. उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए केवल 1 अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस दौरान 25.62 की औसत से 205 रन बनाए.
आईपीएल में दमदार टेक्नीक दिखाकर टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन इस सीरीज में पूरी तरह से विफल रहे हैं.नंबर 3 पर उनको भरपूर मौका दिया गया लेकिन वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 25.62 की औसत से 205 रन बनाए. नायर की तरह ही सुदर्शन भी केवल एक अर्धशतक ही जड़ पाए.
पोप और क्रॉली भी नहीं दिखा पाए दम
बेन स्टोक्स की इंजरी के बाद ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे ओली पोप के लिए भी ये सीरीज उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. उन्होंने इस सीरीज की शुरुआत तो शानदार तरीके से शतक के साथ की थी लेकिन इसके बाद वो अपना प्रदर्शन जारी नहीं रख पाए. पोप ने खेले 5 मैचों की 9 पारियों में 34 की औसत से 306 रन बनाए हैं. ये प्रदर्शन उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करता है.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का प्रदर्शन भी इस सीरीज में खराब ही रहा है. हालांकि अंतिम मैचों में उन्होंने टीम के लिए रन जरूर जोड़े हैं. सीरीज में खेले 5 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 290 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक ही निकले हैं.