Harshit Rana: इन दिनों इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच चरम पर है. 31 जनवरी को सीरीज का चौथा मुकाबला हुआ, जिसे भारत ने 15 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा चर्चा की सबसे ज्यादा चर्चा रही. मैच के दौरान ऑलराउंडर शिवम दुबे चोटिल हो गए थे, जिससे हर्षित राणा को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. उन्होंने इस मैच के जरिए टी20 डेब्यू किया और 3 विकेट लेकर हीरो बने. खास बात ये है कि इस मैच में उन्होंने अपने पिता द्वारा दिया गया एक बड़ा चैलेंज भी पूरा कर दिखाया.
A Debut 🧢 that Harshit Rana didn’t anticipate..
..But dreamt from the very beginning ❤️
WATCH 🎥 🔽#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank---Advertisement---— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
हर्षित राणा के लिए उनकी टी20 डेब्यू मैच यादगार बन गया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने लियाम लिविंगस्टन, जेकब बेथेल, और जेमी ओवर्टन को पवेलियन भेजा. उनके शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को जीत हासिल हुई. हर्षित ने अपनी तेज गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. उन्होंने एक गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंककर अपने पिता का दिया हुआ चैलेंज भी पूरा किया.
Harshit Rana has just clocked 151 KMPH 🔥 pic.twitter.com/GFolerwPiG
---Advertisement---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 31, 2025
पिता का चैलेंज किया पूरा
दरअसल, हर्षित राणा के पिता प्रदीप राणा ने पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपने बेटे को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का चैलेंज दिया था. प्रदीप ने कहा था,”जिस दिन तुम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करोगे, मैं तुम्हें प्लेयर मानूंगा. अगर तुम 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करोगे, तो कोई भी लोकल क्लब टीम तुम्हें नहीं चुनेगी.’ अब पुणे में खेले गए चौथे टी20 में हर्षित ने अपने पिता का यह चैलेंज पूरा कर दिखाया.
Harshit Rana fulfills the dream of his father ❤️
— CricXtasy (@CricXtasy) January 31, 2025
He touched 151 clicks today on his T20I debut 🚀🙆♂️ pic.twitter.com/sXvy6KosBh
हर्षित राणा का हालिया प्रदर्शन
हर्षित टीम इंडिया के स्टार माने जा रहे हैं. उनके लिए यह समय बेहद खास है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें 2 मुकाबलों में 4 विकेट लिए थे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन 11 खिलाड़ियों के साथ खिताब जीतने उतरेगा पाकिस्तान! पेस अटैक है बेहद खतरनाक