IND vs ENG 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज कर भारत को सीरीज में अजेय बढ़त लेने से रोक दिया. अब चौथा मुकाबले की बारी है, जो आज यानी 31 जनवरी को पुणे में खेला जाना है.
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर हर कोई उत्साहित है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी, क्योंकि तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आई थी. टीम के किसी भी बैटर ने 50 का आंकड़ा नहीं छुआ था. पुणे मैच से पहले सवाल है कि पिच से किसे मदद मिलेगी? हम आपके लिए सवाल का जवाब देने के लिए पुणे की पिच रिपोर्ट डिटेल लाए हैं.
पुणे की पिच का मिजाज
इतिहास के पन्ने पलटें तो पुणे की पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है. हालांकि यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज हावी हो सकते हैं. यहां पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर 165-170 रन रहता है.
𝙏𝙝𝙚 𝙋𝙪𝙣𝙚 (𝙋)𝙧𝙚𝙫𝙞𝙚𝙬 ⏪
Ft. #TeamIndia Assistant Coach Abhishek Nayar 👌👌#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/VFP5AFqsol---Advertisement---— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
अगर पुणे के मौसम की बात करें तो मैच के दौरान तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इससे पिच थोड़ी सूखी हो सकती है, जिससे स्पिनर्स को टर्न मिलने की संभावना है. अगर पिच पर थोड़ी घास रहती है, तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
पुणे में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड मिलाजुला है. यहां भारत ने कुल 4 टी20 खेले, जिनमें से 2 हारे और इतने ही जीते. पहला मैच साल 2012 में खेला था, जबकि आखिरी मैच 2023 में हुआ था.
पुणे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.