IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में हुई ‘AK47’ की एंट्री! एक पारी में ले चुका है 10 विकेट
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंबोज को चोटिल अर्शदीप सिंह के कवर के तौर पर बुलाया गया है.
                                India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (AK47) की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है. दरअसल, अर्शदीप सिंह चोट के कारण मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में अर्शदीप के कवर के तौर पर कंबोज को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, BCCI ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
टीम इंडिया में शामिल हुए अंशुल कंबोज
दरअसल, अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर में नेट्स सेशन के दौरान बाएं हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें स्टीचेस लगाने पड़े. रिपोर्ट के अनुसार, अर्शदीप को गेंद रोकने की कोशिश करते समय चोट लगी, जिसके बाद उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे. ऐसे में चयनकर्ताओं ने कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. वह जल्द ही इंग्लैंड पहुंचेंगे.
BCCI के एक सूत्र ने कहा, “अर्शदीप को गहरी चोट लगी है और टांके लगे हैं. उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम दस दिन लगेंगे. चयनकर्ताओं ने कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.”
🚨 KAMBOJ TIME IN INDIAN TEAM. 🚨
– Anshul Kamboj has been added to India's Test squad for the ongoing England Tests. (Express Sports). pic.twitter.com/ldwA3PeyoB---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2025
इंग्लैंड की धरती पर कर चुके हैं कमाल
24 साल के अंशुल कंबोज पिछले महीने इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मैचों में पांच विकेट लिए थे. कंबोज ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 51 रन भी बनाए थे. इस तेज गेंदबाज ने अपनी गति और सटिक लाइन से सभी को प्रभावित किया है. हरियाणा के तेज गेंदबाज उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे. कंबोज रणजी ट्रॉफी इतिहास के तीसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.
उन्होंने यह उपलब्धि 2024-25 सीजन में केरल के खिलाफ मुकाबले के दौरान हासिल की. कंबोज ने हरियाणा के लिए 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट लिए हैं. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/49 रहा है. वहीं, उन्होंने 25 लिस्ट ए मैच में 40 विकेट अपने नाम किए हैं. लिस्ट ए में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/22 है.
IPL 2025 में CSK के लिए खेले थे कंबोज
बता दें कि, अंशुल कंबोज आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेले थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा नीलामी में 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. कंबोज ने 2025 सीजन में सीएसके के लिए खेले 8 मैचों में आठ विकेट लिए थे. कंबोज ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 11 आईपीएल मैच खेले हैं और 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.