---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test, Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 264 पर 4 विकेट

IND vs ENG 4th Test, Day 1 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं.

IND vs ENG Highlights
IND vs ENG Highlights

India vs England 4th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन खत्म होने तक टीम इंडिया इस मैच में एक मजबूत स्थिति में बनी हुई है. कप्तान शुभमन गिल को छोड़ दें तो टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की है. जायसवाल और साई सुदर्शन ने कमाल की पारियां खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. इसके अलावा केएल राहुल ने 46 रनों की दमदार पारी खेली. इसी के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कमाल की लय में नजर आ रहे थे लेकनि क्रिस वोक्स की गेंद पर उनको पैर में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस में जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इंजर्ड होने से पहले 48 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड के लिए टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट हासिल किए. इसके आलावा क्रिस वोकस् और लियाम डॉसन ने 1-1 विकेट हासिल किया. पहले दिन के खेल में टीम इंडिया ने 2 सेशन अपने नाम किए तो वहीं एक सेशन इंग्लैंड के नाम भी रहा. अभी इस मैच में 4 दिन का खेल बचा हुआ है और पंत की इंजरी के अपडेट पर भी सबकी नजरें होंगी.

---Advertisement---

22:55 (IST) 23 Jul 2025
पहले दिन का खेल खत्म

मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने पहले दिन 2 सेशन अपने नाम किए और 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए. फिलहाल रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट हासिल किए.

22:46 (IST) 23 Jul 2025
टीम इंडिया का स्कोर 250 के पार

ऋषभ पंत की इंजरी और साई सुदर्शन का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की पारी को रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया है. शार्दुल 17 तो वहीं जडेजा 13 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं.

22:19 (IST) 23 Jul 2025
भारत का चौथा विकेट गिरा

टीम इंडिया ने पहली पारी में अपना चौथा विकेट साई सुदर्शन के रूप में गंवा दिया है. बेन स्टोक्स ने शॉर्ट पिच गेंद पर उनका विकेट हासिल किया. सुदर्शन ने इस पारी में 151 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन है. जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद.

21:59 (IST) 23 Jul 2025
साई सुदर्शन ने पूरा किया अर्धशतक

इस मैच में टीम इंडिया के लिए वापसी कर रहे साई सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया की पारी को संभाला और मौके को भुनाते हुए अर्धशतक पूरा किया है. 135 गेंदों का सामना करते हुए वो 53 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 217 रन

21:55 (IST) 23 Jul 2025
ऋषभ पंत को हुई इंजरी

ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लग गई है. क्रिस वोक्स की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में गेंद सीधा जाकर उनके पैर पर लगी और इसके बाद वो दर्द से जूझते हुए नजर आए. उनको एक गाड़ी में मैदान से बाहर ले जाया गया.

21:36 (IST) 23 Jul 2025
टीम इंडिया ने पार किया 200 का आंकड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट में एक बार फिर से टीम इंडिया के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. जल्दी 3 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और साई सुदर्शन ने टीम की पारी को संभाला. टीम इंडिया ने पहले दिन 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी 7 विकेट हाथ में हैं.

20:47 (IST) 23 Jul 2025
तीसरे सेशन का खेल शुरू

चौथे टेस्ट के पहले दिन का तीसरा सेशन शुरू हो चुका है और टीम इंडिया ने अपनी पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए क्रीज पर बने हुए हैं.

20:16 (IST) 23 Jul 2025
पहले दिन का दूसरा सेशन खत्म

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 2 सेशन खत्म हो चुके हैं. पहले सेशन में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद दूसरे सेशन में भारतीय टीम बैकफुट पर दिख रही है. इंग्लिश गेंदबाजों ने इस सेशन में 3 विकेट हासिल किए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 149 रन पर 3 विकेट. साई सुदर्शन और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद.

20:00 (IST) 23 Jul 2025
शुभमन गिल लौटे पवेलियन

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने उनका विकेट हासिल किया. वो 23 गेंदों में महज 12 रन ही बना पाए. टीम इंडिय के लिए ये तीसरा विकेट गिरा. भरातीय टीम का स्कोर 140 रन पर 3 विकेट.

19:23 (IST) 23 Jul 2025
जायसवाल हुए आउट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद स्पिन गेंदबाज लियाम डॉसन का शिकार बने. उन्होंने इस पारी में 107 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया का स्कोर 120 रनों पर 2 विकेट

18:56 (IST) 23 Jul 2025
जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक

केएल राहुल के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाल कर रखा है और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा है और कमाल के रंग में नजर आ रहे हैं. इस मैदान पर बीते 50 सालों में वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं.

18:31 (IST) 23 Jul 2025
भारत को लगा पहला झटका

मैनटेस्टर टेस्ट में लंच के बाद भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन. साई सुदर्शन क्रीज पर आए.

18:14 (IST) 23 Jul 2025
लंच के बाद का खेल शुरू

मैनचेस्टर में लंच के बाद दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. भारत की सलामी जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है और दोनों बल्लेबाजों की नजर पारी को बड़ा करने पर होगी तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश गेंदबाज वापसी करना चाहेंगे.

17:34 (IST) 23 Jul 2025
पहला सेशन भारतीय बल्लेबाजों के नाम

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बना लिए है. राहुल और जायसवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. राहुल 40 रन तो वहीं जायसवाल 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

16:36 (IST) 23 Jul 2025
राहुल ने सीरीज में पूरे किए 400 रन

केएल राहुल ने इंग्लैंड के इस दौरे पर अपने 400 रन पूरे कर लिए हैं. भारत के लिए इस सीरीज में वो ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ये कमाल कर चुके हैं.

16:17 (IST) 23 Jul 2025
राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. भारत को लिए वो ऐसा करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है.

15:32 (IST) 23 Jul 2025
भारत की पारी शुरू

भारत की पहली पारी शुरू हो गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं, इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स पहला ओवर करने आए हैं.

15:05 (IST) 23 Jul 2025
भारत की प्लेइंग XI

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज

15:04 (IST) 23 Jul 2025
इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

15:02 (IST) 23 Jul 2025
इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

14:56 (IST) 23 Jul 2025
अंशुल कंबोज को मिला डेब्यू का मौका

भारतीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को डेब्यू करना का मौका मिला है. अंशुल को टेस्ट कैप सौंपी गई है.

Test Cap number 3⃣1⃣8⃣ 🙌Congratulations to Anshul Kamboj, who is all set to make his international Debut! 👏👏Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#teamindia | #engvind pic.twitter.com/ntZRqsxczF— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
14:49 (IST) 23 Jul 2025
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच रिपोर्ट

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है और यहां पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस पिच बल्लेबाजों को भी अच्छी मदद मिली है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 330 रन है. यहां अब तक 85 टेस्ट खेले गए, पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 32 और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते. जबकि 36 मैच ड्रॉ भी रहे. भारत ने ओल्ड टैफर्ड में अपना पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 1936 में खेला था, जो ड्रॉ रहा था. टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पंसद करती है.

14:46 (IST) 23 Jul 2025
अंशुल कंबोज को मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारत ने अर्शदीप सिंह और आकाश दीप की इंजरी को देखते हुए तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया. मैनचेस्टर में अंशुल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अंशुल अपना पहला मैच खेलने के बेहद करीब हैं. 

14:43 (IST) 23 Jul 2025
भारत की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज.

14:43 (IST) 23 Jul 2025
मैनचेस्टर में जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत की चिंता मैनचेस्टर में खराब रिकॉर्ड बढ़ा सकता है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक ने 9 टेस्ट खेले हैं और 4 में हार का सामना किया है, जबकि 5 ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में शुभमन गिल की टीम जीत दर्ज कर मैनचेस्टर में जीत का सूखा खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

14:36 (IST) 23 Jul 2025
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

14:33 (IST) 23 Jul 2025
मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. अब भारतीय टीम चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, जबकि इंग्लिश टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी.

14:29 (IST) 23 Jul 2025
भारत और इंग्लैंड का स्क्वॉड

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल.

इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टोंग्यू, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल.

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.