---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights: मैनचेस्टर में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, ऋषभ पंत की जुझारू पारी ने जीता दिल

IND vs ENG 4th Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. टीम इंडिया को वापसी करने के लिए जल्द से जल्द इंग्लैंड को आउट करना होगा. भारत से 133 रन पीछे इंग्लैंड के हाथ में अभी भी 8 विकेट हैं.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहला दिन अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया दूसरे दिन के खेल में पिछड़ती हुई नजर आई. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्दी विकेट गिरने लगे. चोटिल ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसके दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए. भारत की तरफ से पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने पंजा खोला और टीम इंडिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे इंग्लिश बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की. जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े. हालांकि दोनों ही अपने शतक से चूक गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने केवल 2 विकेट ही गंवाए हैं और मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत के लिए एक विकेट रवींद्र जडेजा ने तो वहीं एक विकेट इस मैच में डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज ने हासिल किया. अगर टीम इंडिया को इस मैच में वापसी करनी है तो तीसरे दिन जल्द से जल्द इंग्लैंड को ऑल आउट करना होगा. फिलहाल इंग्लैंड भारत से 133 रन पीछे और टीम के पास अभी भी 8 विकेट बाकी हैं. ऑली पोप और जो रूट की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है.

---Advertisement---

---Advertisement---

22:29 (IST) 24 Jul 2025
शतक बनाने से चूके डकेट

शानदार शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 2 विकेट जल्दी गिरा दिए हैं. क्रॉली के बाद बेन डकेट भी शतक बनाने के चूक गए और इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाने के बाद अंशुल कंबोज का शिकार बने. उन्होंने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली.

22:00 (IST) 24 Jul 2025
टीम इंडिया को मिली पहली सफलता

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा ने पहली सफलता दिलाई है. कड़ी मेहनत के बाद जैक क्रॉली का विकेट गिरा. उन्होंने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई और 84 रन के निजी स्कोर पर जडेजा का शिकार बने. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुसकान पर 166 रन.

21:05 (IST) 24 Jul 2025
क्रॉली ने भी पूरा किया अर्धशतक

इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक पूरा कर लिया है. बेन डकेट के बाद जैक क्रॉली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की. इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 109 रन बना लिए हैं.

20:54 (IST) 24 Jul 2025
बेन डकेट का अर्धशतक पूरा

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 47 गेंदों में ये काम किया. इंग्लैंड की पहली पारी बड़ी ही तेजी से आगे बढ़ रही है और महज 19 ओवरों में ही 100 का आंकड़ा पार हो चुका है.

20:34 (IST) 24 Jul 2025
तीसरे सेशन की हुई शुरुआत

मैनचेस्टर टेस्ट दूसरे दिन का आखिरी सेशन शुरू हो चुका है. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने 77 रनों से पारी को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. भारत के लिए इस सेशन विकेट हासिल करना सबसे अहम होगा नहीं तो टीम बैकफुट पर जाती हुई नजर आएगी.

20:17 (IST) 24 Jul 2025
दसरे सेशन का खेल हुआ खत्म

मैनचेस्टर टेस्ट दूसरे दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने बाजी मार ली है. टीम इंडिया को ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड की सलामी जोड़ी शानदार रंग में नजर आई. इंग्लैंड ने चायकाल तक बिना कोई विकेट गंवाए 77 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 43 तो वहीं जैक क्रॉली 33 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं.

19:51 (IST) 24 Jul 2025
इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की है. बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी शानदार रंग में दिख रही है और पहले 10 ओवर में ही 49 रन जोड़ लिए हैं. भारत का कोई भी गेंदबाज असरदार नहीं दिख रहा है. बेन डकेट 100 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

19:08 (IST) 24 Jul 2025
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू

मैनचेस्टर में भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है. बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी इंग्लैंड के लिए क्रीज पर आ चुकी है.

18:52 (IST) 24 Jul 2025
भारत की पहली पारी खत्म

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 358 रनों पर समाप्त हो गई है. बुमराह के रूप में टीम इंडिया का आकिरी विकेट गिरा. वो अपनी पारी को 4 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए. इंग्लैंड के लिए इस पारी में कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हासिल किए.

18:42 (IST) 24 Jul 2025
पंत की पारी हुई खत्म

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर में कमाल की जुझारू पारी खेली. चोटिल होने के बाद भी उन्होंने 75 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली. अंत में वो जोफ्रा आर्चर की तेज गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. भारत के लिए पहली पारी में 9वां विकेट रहा. टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी मैदान पर.

18:36 (IST) 24 Jul 2025
ऋषभ पंत ने पूरा किया अर्धशतक

पहले दिन चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत के पैर में फ्रेक्चर हो गया था लेकिन इसके बाद भी वो दूसरे दिन खेलने के लिए उतरे और जुझारू पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. ओल्ड ट्रैफर्ड की तेज पिच पर पंत की ये पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुक है. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए बाफ सेंचुरी पूरी की है.

18:28 (IST) 24 Jul 2025
स्टोक्स ने एक ओवर में झटके 2 विकेट

बेन स्टोक्स ने एक ही ओवर में 2 विकेट हासिल किए. वॉशिंगटन सुंदर को आउट करने के बाद स्टोक्स ने उसी ओवर में अंशुल कंबोज को भी आउट कर दिया. कंबोज बिना खाता खोले ही लौटे वापस. टीम इंडिया के 8 विकेट गिर चुके हैं.

18:25 (IST) 24 Jul 2025
भारत को लगा 7वां झटका

दूसरे सेशल में टीम इंडिया को 7वां झटका लगा है. वॉशिंगटन सुंदर को बेन स्टोक्स ने अपना शिकार बनाया. सुंदर ने इस पारी में गेंदों का सामना करते हुए 27 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए. टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन है.

18:08 (IST) 24 Jul 2025
दूसरे सेशन का खेल शुरू

दूसरे दिन में दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत की जोड़ क्रीज पर बनी हुई है. इस सेशन में टीम इंडिया ज्यादा रन बनाने की तरफ देखेगी तो इंग्लैंड ऑल आउट की तरफ देख रही होगी. टीम इंडिया का स्कोर 322 रन पर 6 विकेट.

17:23 (IST) 24 Jul 2025
पहले सेशन का खेल खत्म

बारिश के चलते मैनचेस्टर टेस्ट में दूसरे दिन का पहला सेशन जल्दी खत्म हो चुका है. इस सेशल में टीम इंडिया के 2 विकेट गिरे हैं. टीम इंडिया का स्कोर इस 6 विकेट के नुकसान पर 321 रन है. फिलहाल ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है.

17:03 (IST) 24 Jul 2025
क्रीज पर उतरे ऋषभ पंत

शार्दुल के आउट होने के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत की एंट्री हो चुकी है. मैच के पहले दिन खेलते हुए उनके पैर में चोट लग गई थी और वो बुरी तरह से दर्द में नजर आ रहे थे. कल 37 रनों के निजी स्कोर पर वो रिटायर हर्ट हुए थे और आज एक बार फिर से वहीं से अपनी पारी की शुरुआत कर रहे हैं.

17:02 (IST) 24 Jul 2025
शार्दुल ठाकुर हुए आउट

टीम इंडिया को पहली पारी में छठा झटका शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा है. स्टोक्स की गेंद पर वो विकेट के पीछे पकड़े गए. उन्होंने टीम के लिए 41 रनों की अहम पारी खेली.

15:41 (IST) 24 Jul 2025
रवींद्र जडेजा लौटे पवेलियन

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल के शुरुआत में ही भारत को बड़ा झटका लगा. रवींद्र जडेजा 40 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जडेजा को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. 266 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.

15:33 (IST) 24 Jul 2025
दूसरे दिन का खेल शुरू

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. भारतीय टीम अपने पहली पारी में 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. फिलहाल रवींद्र जडेजा 19 रन और शार्दुल ठाकुर 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:15 (IST) 24 Jul 2025
ऋषभ पंत नहीं करेंगे बैटिंग

ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में दोबारा बैटिंग करने नहीं उतरेंगे, क्योंकि चोट के कारण वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. चौथे टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. पंत को क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद सीधे पैर पर लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें तुरंद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. बाद में उनका स्कैन हुआ और फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें छह हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है.

15:10 (IST) 24 Jul 2025
पहले दिन भारत ने बनाए 264 रन

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 83 ओवर में 4 विकेट खोकर 264 बनाए थे. इस दौरान साई सुदर्शन (61) और यशस्वी जायसवाल (58) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. वहीं केएल राहुल ने 46 रनों का योगदान दिया, जबकि ऋषभ पंत को 37 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं.

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.