मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में गूंजेगा भारतीय दिग्गज का नाम, IND vs ENG चौथे टेस्ट के दौरान मिलेगा बड़ा सम्मान
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के पहले दिन भारत के पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड को बड़ा सम्मान दिया जाएगा. इन दोनों दिग्गजों के नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में स्टैंड के नाम रखे जाएंगे.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. अब भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
दरअसल, चौथे टेस्ट के दौरान एक बेहद खास पल देखने को मिलने वाला है. मैच के पहले दिन भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्लाइव लॉयड को बड़ा सम्मान दिया जाएगा. इन दोनों के नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में स्टैंड के नाम रखे जाएंगे. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी लंकाशायर क्लब के लिए खेल चुके हैं.
फारुख इंजीनियर ने लंकाशायर के लिए खेले 175 मुकाबले
मुंबई में जन्मे 87 साल के फारुख इंजीनियर 1968 से 1976 तक करीब एक दशक लंकाशायर के लिए क्रिकेट खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 175 मैचों में 5942 रन बनाए, 429 कैच पकड़े और 35 स्टंपिंग भी की. खास बात यह है कि इंजीनियर ने जब काउंटी क्लब लंकाशायर के लिए डेब्यू किया तब क्लब सालों से कोई बड़ा टाइटल नहीं जीत पाया था. लेकिन उनकी मौजूदगी में टीम ने 1970 से 1975 के बीच चार बार जिलेट कप अपने नाम किया.
इसके अलावा, फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए भी 46 टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 31.08 की औसत से 2611 रन बनाए और विकेट के पीछे 66 कैच पकड़ने के साथ 16 स्टंपिंग भी की. वहीं, क्लाइव लॉयड की बात करें, तो उन्होंने करीब 20 साल तक लंकाशायर का प्रतिनिधित्व किया और क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल और टीम के लिए जो योगदान दिया, उसी को याद करते हुए क्लब ये खास सम्मान दे रहा है.
Hearing that the original debonair superstar of Indian Cricket – Farokh Engineer and one of the greatest Captains of the West Indies Sir Clive Lloyd to have stands named after them at Old Trafford on day 1 of the 4th Test between India and England. pic.twitter.com/mKYk7LRYMH
— PRAKASH WAKANKAR (@pakwakankar) July 21, 2025
इतिहास में अमर होंगे इंजीनियर और लॉयड
23 जुलाई को जब भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट शुरू होगा, तभी ये स्टैंड-नेमिंग सेरेमनी होगी. यानी मैच के पहले ही दिन ओल्ड ट्रैफर्ड में फारुख इंजीनियर और क्लाइव लॉयड इतिहास में अमर हो जाएंगे. इंजीनियर ने एक बार क्लब की वेबसाइट से बात करते हुए बताया था कि ओल्ड ट्रैफर्ड उनके दिल के बेहद करीब है.
उन्होंने कहा था, “लोग दूर-दूर से हमें देखने आते थे. ड्रेसिंग रूम से स्टेशन दिखता था, जहां से भरी हुई ट्रेनें आती थीं. वहां का माहौल, लोगों की हंसी-ठिठोली, सब कुछ याद आता है.” बता दें कि, फारुख फिलहाल मैनचेस्टर में रहते हैं. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने वहीं अपना घर बना लिया था.
विदेशी स्टेडियम में ये सम्मान पाने वाले दूसरे भारतीय
गौरतलब है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अभी तक इतिहास के एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनके नाम पर किसी विदेशी स्टेडियम में स्टैंड है. साल 2023 में सचिन का नाम यूएई के शारजहां स्टेडियम में शामिल किया गया था. अब फारुख ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे, जिनका नाम पर विदेशी स्टेडियम में स्टैंड होगा.