---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test, Day 4 Highlights: राहुल-गिल के दम पर भारत ने बनाए 174/2, राहुल-गिल फिफ्टी बनाकर नाबाद

IND vs ENG 4th Test, Day 4 Highlights: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं. केएल राहुल और कप्तान गिल नाबाद लौटे. खेल अब पांचवें दिन में पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर..

KL Rahul

IND vs ENG 4th Test, Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. ओपनर केएल राहुल 87 रन और कप्तान शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद लौटे. अब मुकाबला पांचवें दिन में पहुंच गया है. इस मैच में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड अभी भी भारत पर 137 रनों की बढ़त बना रखी है.

23:04 (IST) 26 Jul 2025
चौथे दिन का खेल खत्म

मैनचेस्टर में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले सेशन में दो विकेट गंवाने के बाद भारत ने शानदार वापसी की. ओपनर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम के स्कोर को 174 रन तक पहुंचा दिया है. गिल (78) और केएल राहुल (87) नाबाद लौटे. हालांकि, भारत अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे हैं. अब इस मुकाबले में एक दिन का खेल शेष बचा हुआ है.

23:02 (IST) 26 Jul 2025
गिल-राहुल ने जमाए पांव

केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने पांव जमा लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 174 रनों की साझेदारी कर ली है. केएल राहुल इस समय 87 और कप्तान गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

21:50 (IST) 26 Jul 2025
केएल राहुल की शानदार फिफ्टी

कप्तान शुभमन गिल के बाद केएल राहुल ने भी फिफ्टी जड़ दी है. 0 के स्कोर पर भारत के दो विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संभाला.

21:18 (IST) 26 Jul 2025
टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार

तीसरे सेशन में भारत को स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं.

20:37 (IST) 26 Jul 2025
तीसरा सेशन शुरू

टी ब्रेक के बाद तीसरा सेशन शुरू हो गया है. केएल राहुल (32) और कप्तान गिल (52) रन से आगे खेलना शुरू कर दिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैडं से 223 रन पीछे है.

20:17 (IST) 26 Jul 2025
टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 86/2

चौथे दिन का दो सेशन समाप्त हो गया है. टी ब्रेक तक भारत ने दो विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. कप्तान गिल अर्धशतक और केएल राहुल 30 रन बनाकर डटे हुए हैं.

20:15 (IST) 26 Jul 2025
गिल की शानदार फिफ्टी

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक ठोक दिया है. गिल ने मुश्किल परिस्थिति में भारतीय पारी को संभालते हुए खेली और 77 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.

19:20 (IST) 26 Jul 2025
राहुल-गिल की अर्धशतकीय पारी

केएल राहुल और कप्तान गिल ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है.

18:35 (IST) 26 Jul 2025
दूसरा सेशन शुरू

लंच ब्रेक के बाद दूसरा सेशन शुरू हो गया है. इस समय क्रीज पर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल बने हुए हैं.

17:35 (IST) 26 Jul 2025
लंच ब्रेक तक भारत ने गंवाए दो विकेट

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक दो विकेट खोकर 1 रन बनाए हैं. अब भी भारत के सामने 310 रनों का पहाड़ जैसी बढ़त है.

17:23 (IST) 26 Jul 2025
बैक टू बैक लगे दो झटके

मैनचेस्टर में टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही है. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत काफी खराब हुई है. पहले ओवर में क्रिस वोक्स ने बैक टू बैक दो झटके दिए हैं. यशस्वी जायसवाल के बाद साई सुदर्शन भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं.

17:19 (IST) 26 Jul 2025
भारत को लगा बड़ा झटका

इंग्लैंड ने भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया है. ओपनर यशस्वी जायसवाल 4 गेंद का सामना करते हुए खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने चलता किया है.

17:16 (IST) 26 Jul 2025
भारत की दूसरी पारी शुरू

भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर आ गए हैं. वहीं क्रिस वोक्स के हाथों में नई गेंद है.

17:15 (IST) 26 Jul 2025
इंग्लैंड ने बनाई 311 रनों की बढ़त

इंग्लैंड टीम ने भारत की पहली पारी के आधार पर 311 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. अब भारत के सामने इस बढ़त को खत्म करने और मैच को बचाने की बड़ी चुनौती है. क्योंकि अब से कुछ देर बाद पहला सेशन समाप्त हो जाएगा. इसके बाद 5 सेशन और बचेंगे.

17:12 (IST) 26 Jul 2025
इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त

रवींद्र जडेजा ने ब्रायडन कार्से को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. वह 47 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गई है. मेजबान टीम ने जो रूट (150) और कप्तान बेन स्टोक्स (141) के शतकीय पारी के दम पर 157.1 ओवर में 669 रन बनाए हैं.

17:09 (IST) 26 Jul 2025
बेन स्टोक्स आउट

कप्तान बेन स्टोक्स 198 गेंदों में 141 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. अब आखिरी विकेट के रूप में जोफ्रा आर्चर क्रीज पर आए हैं.

16:36 (IST) 26 Jul 2025
इंग्लैंड ने पार किया 600 रन का आंकड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. मेजबान टीम ने अब तक 149 ओवर में 8 विकेट खोकर 614 रन बना लिए हैं

16:25 (IST) 26 Jul 2025
बेन स्टोक्स की शानदार सेंचुरी

इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में शानदार सेंचुरी जड़ दी है. उन्होंने 164 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. टेस्ट क्रिकेट में करीब 3 साल बाद उनके बल्ले से कोई सेंचुरी निकली है.

15:54 (IST) 26 Jul 2025
बुमराह ने लियाम डोसान को किया चलता

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को 8वां झटका दे दिया है. बुमराह ने लियाम डोसान को पवेलियन भेजा. डोसान 65 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ इंग्लैंड ने 563 के स्कोर पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया है. इंग्लैंड की बढ़त 208 हो गई है.

15:32 (IST) 26 Jul 2025
चौथे दिन का खेल शुरू

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए थे. मेजबान टीम ने 186 रन की बढ़त हासिल कर ली है. बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:03 (IST) 26 Jul 2025
जसप्रीत बुमराह लेने वाले हैं संन्यास?

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि बुमराह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. कैफ ने कहा,”जसप्रीत बुमराह मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में खेलते न दिखें. हो सकता है संन्यास भी ले लें. शरीर से वह जूझ रहे हैं. धीमी बॉल डाल रहे हैं, रफ्तार दिखी नहीं है इस टेस्ट मैच में. खुद्दार बंदा है…खुद्दार बंदा है अगर उसको लगेगा कि 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं देश के लिए. मैच जीता नहीं पा रहा हूं, विकेटें नहीं मार रहा हूं तो खुद ही मना कर देंगे. ऐसी मेरी गट फील है.”

14:55 (IST) 26 Jul 2025
मैनचेस्टर में हुई बारिश

मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले वहां जमकर बारिश हुई. फिलहाल बारिश रुक गई है और मौसम साफ दिख रहा है, लेकिन बारिश के चलते चौथे दिन का खेल थोड़ी देर से शुरू हो सकता है.

14:47 (IST) 26 Jul 2025
भारतीय गेंदबाजों को दिखाना होगा कमाल

अगर भारतीय टीम को मैनचेस्टर टेस्ट में वापसी करनी है तो गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा. भारतीय गेंदबाजों को जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को समेटना होगा, ताकि उसकी बढ़त ज्यादा ना हो जाए. ऐसे में पहले एक घंटे के अंदर ही गेंदबाजों को कुछ चमत्कार करना होगा.

14:37 (IST) 26 Jul 2025
मैनचेस्टर में बैकफुट पर टीम इंडिया

मैनचेस्ट टेस्ट में तीन दिनों के खेल के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर है. अब चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 135 ओवर में 7 विकेट पर 544 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. मेजबान टीम ने 186 रन की बढ़त हासिल कर ली है. बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की ओर से जो रूट 150, जैक क्रॉली 84, बेन डकेट 94, ओली पोप 71 रन बनाकर आउट हुए. हैरी ब्रूक 3, जेमी स्मिथ 9 और क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर आउट हुए. रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए.

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.