मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है. तीसरा सेशन भी इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड का स्कोर 544 रन पर पहुंच गया और बढ़त 186 रनों की हो चुकी है. बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है.
IND vs ENG 4th Test, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, बैकफुट पर टीम इंडिया, इंग्लैंड की मुट्ठी में मैच
ND vs ENG 4th Test, Day 3 Highlights: मैनचेस्टर का मुकाबला तीसरे दिन कत्म होने के बाद पूरी तरह से इंग्लैंड के पाले में नजर आ रहा है. इंग्लिश बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आए.

IND vs ENG 4th Test, Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए. ऑली पोप और जो रूट ने आज इंग्लैंड के लिए दिन की शुरुआत की पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया. ऑली पोप ने शानदार 71 रनों की पारी खेली तो वहीं जो रूट ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 150 रन बनाए. दूसरे सेशन में वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को जल्दी 2 विकेट दिलाकर उम्मीद जरूर जगाई लेकिन रूट और स्टोक्स की जोड़ी ने एक बार फिर से पैर जमा लिए. स्टोक्स अभी भी नाबाद मैदान पर खड़े हैं. खेल खत्म होने तक लियाम डॉसन और स्टोक्स की जोड़ी मैदान पर है. डॉसन 21 रन बनाकर तो वहीं स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए. इंग्लिश बल्लेबाजों को पूरे दिन बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी होती नहीं दिखाई दी. पूरे दिन के खेल में भारत के गेंदबाज महज 5 विकेट ही हासिल कर पाए. इस पारी में अब तक स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अगर देखा जाए तो मैच में टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें खत्म होती दिख रही है तो वहीं मैच इंग्लैंड की मुट्ठी में नजर आ रहा है. टीम इंडिया को अगर ये मैच बचाना है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा नहीं तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी.
इंजरी के बाद रिटायर हर्ट हुए बेन स्टोक्स की एक बार फिर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुके हैं. उन्होंने अपनी पारी को 66 रनों से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड की लीड 712 रनों की हुई. अभी भी टीम के पास 3 विकेट बाकी.
मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को 7वीं सफलता दिलाई. उन्होंने क्रिस वोक्स का विकेट हासिल किया. सिराज की गेंद पर वोक्स क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने इस पारी में 17 गेंदों में 4 रन बनाए. इंग्लैंड की बढ़त 170 रनों की हुई.
इंग्लैंड को जेमी स्मिथ के रूप में छठा झटका लग चुका है. जसप्रीत बुराह की गेंद पर स्मिथ विकेट के पीछे पकड़े गए. इस सीरीज में शानदार फॉर्म दिखा चुके स्मिथ इस मैच में फ्लॉप रहे और 19 गेंदों में 9 रन ही बना पाए.
जो रूट 150 का स्कोर पूरा करने के बाद रवींद्र जडेजा का शिकार बने. उन्होंने एक शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की लीद भी अब 150 रों की तरफ बढ़ रही है और टीम इंडिया की मुश्किलों बढ़ती हुई दिख रही हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की लीड 100 रन के पार पहुंच चुकी है. इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन स्टोक्स की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है. टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं और मैच हाथ से फिसलता जा रहा है.
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन भी इंग्लैंड के ही नाम रहा. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लेकर भारत की तरफ रुख मोड़ने का प्रयास किया लेकिन इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स की जोड़ी क्रीज पर जम गई. दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम की लीड 75 रनों की हो गई है.
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में शानदार सफर जारी है. उन्होंने मैनचेस्टर में भारत के खिलाऱ 12वां शतक पूरा किया और इस सीरीज में ये उनका दूसरा शतक है. इंग्लैंड का स्कोर 400 के पार पहुंच चुका है और अभी भी टीम के पास 6 विकेट बाकी हैं.
पहली पारी में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया है. महज 4 विकेट गंवा के इंग्लिश टीम के बल्लेबाज 358 रन बना चुके हैं. अब हर एक रन का इजाफा लीड के तौर पर होगा और टीम इंडिया का काम मुश्किल होता जाएगा.
वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को इस मैच में चौथी सफलता हैरी ब्रूक के रूप में दिलाई. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले पोप को आउट किया और अब हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 349 रन
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है और ऑली पोप वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने. उन्होंने इस पारी में 128 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर 341 रनों पर 3 विकेट.
मैनचेस्टर टेस्ट तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से ही इंग्लैंड के नाम रहा. बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट और ऑली पोप की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और कोई विकेट नहीं गिने दिया. भारतीय गेंदबाजी लाइन अप की धज्जियां उड़ाते हुए दोनों ने इस सेशन में 107 रन जोड़े. इंग्लिश टीम अब पहली पारी में बढ़त बनाने की तरफ बढ़ रही है और केवल 26 रन ही पीछे रह गई है.
ऑली पोप के बाद जो रूट ने भी मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक पूरा कर लिया है. 99 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 50 रन बनाए और अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं. पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाजों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है. इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा.
मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में ऑली पोप का बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. 93 गेंदों में 6 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन पूरे किए. फिलहाल जो रूट उनके साथ क्रीज पर डटे हुए हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जो रूट और ऑली पोप ने क्रीज पर पार जमा दिए हैं और टीम इंडिया के गेंदबाज हर एक विकेट के लिए तरस रहे हैं. इंग्लिश टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 275 रन.
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 255 रन बनाए थे. फिलहाल ओली पोप 20 रन और जो रूट 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड अभी भारत से 133 रन पीछे है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे.
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत काफी अच्छी की है. इंग्लैंज तीसरे दिन 225/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. अगर भारतीय गेंदबाजों बेहतर प्रदर्शन नहीं किया तो इंग्लैंड बड़ी बढ़त हासिल कर लेगा, तब भारत के लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता है. अब तक सिर्फ रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ही विकेट ले सके हैं.
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से साई सुदर्शन (61), यशस्वी जायसवाल (58) और ऋषभ पंत (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 225 रन बना लिए. दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप 20 रन, जबकि जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड अभी भारत से 133 रन पीछे हैं. अब तीसरे दिन इंग्लैंड बढ़त हासिल करना चाहेगा.
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.