---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG 4th Test, Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, बैकफुट पर टीम इंडिया, इंग्लैंड की मुट्ठी में मैच

ND vs ENG 4th Test, Day 3 Highlights: मैनचेस्टर का मुकाबला तीसरे दिन कत्म होने के बाद पूरी तरह से इंग्लैंड के पाले में नजर आ रहा है. इंग्लिश बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आए.

IND vs ENG Day 3
IND vs ENG Day 3

IND vs ENG 4th Test, Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए. ऑली पोप और जो रूट ने आज इंग्लैंड के लिए दिन की शुरुआत की पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया. ऑली पोप ने शानदार 71 रनों की पारी खेली तो वहीं जो रूट ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 150 रन बनाए. दूसरे सेशन में वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को जल्दी 2 विकेट दिलाकर उम्मीद जरूर जगाई लेकिन रूट और स्टोक्स की जोड़ी ने एक बार फिर से पैर जमा लिए. स्टोक्स अभी भी नाबाद मैदान पर खड़े हैं. खेल खत्म होने तक लियाम डॉसन और स्टोक्स की जोड़ी मैदान पर है. डॉसन 21 रन बनाकर तो वहीं स्टोक्स 77 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाज बेअसर नजर आए. इंग्लिश बल्लेबाजों को पूरे दिन बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी होती नहीं दिखाई दी. पूरे दिन के खेल में भारत के गेंदबाज महज 5 विकेट ही हासिल कर पाए. इस पारी में अब तक स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला.

---Advertisement---

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अगर देखा जाए तो मैच में टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें खत्म होती दिख रही है तो वहीं मैच इंग्लैंड की मुट्ठी में नजर आ रहा है. टीम इंडिया को अगर ये मैच बचाना है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा नहीं तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी.

---Advertisement---

23:06 (IST) 25 Jul 2025
तीसरे दिन का खेल खत्म

मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है. तीसरा सेशन भी इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लैंड का स्कोर 544 रन पर पहुंच गया और बढ़त 186 रनों की हो चुकी है. बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है.

22:38 (IST) 25 Jul 2025
स्टोक्स की मैदान पर हुई वापसी

इंजरी के बाद रिटायर हर्ट हुए बेन स्टोक्स की एक बार फिर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर चुके हैं. उन्होंने अपनी पारी को 66 रनों से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड की लीड 712 रनों की हुई. अभी भी टीम के पास 3 विकेट बाकी.

22:36 (IST) 25 Jul 2025
सिराज ने वोक्स को किया आउट

मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को 7वीं सफलता दिलाई. उन्होंने क्रिस वोक्स का विकेट हासिल किया. सिराज की गेंद पर वोक्स क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने इस पारी में 17 गेंदों में 4 रन बनाए. इंग्लैंड की बढ़त 170 रनों की हुई.

22:11 (IST) 25 Jul 2025
इंग्लैंड को लगा छठा झटका

इंग्लैंड को जेमी स्मिथ के रूप में छठा झटका लग चुका है. जसप्रीत बुराह की गेंद पर स्मिथ विकेट के पीछे पकड़े गए. इस सीरीज में शानदार फॉर्म दिखा चुके स्मिथ इस मैच में फ्लॉप रहे और 19 गेंदों में 9 रन ही बना पाए.

22:00 (IST) 25 Jul 2025
इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा

जो रूट 150 का स्कोर पूरा करने के बाद रवींद्र जडेजा का शिकार बने. उन्होंने एक शानदार पारी खेली. इंग्लैंड की लीद भी अब 150 रों की तरफ बढ़ रही है और टीम इंडिया की मुश्किलों बढ़ती हुई दिख रही हैं.

21:13 (IST) 25 Jul 2025
इंग्लैंड की लीड 100 के पार

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की लीड 100 रन के पार पहुंच चुकी है. इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन स्टोक्स की जोड़ी क्रीज पर बनी हुई है. टीम इंडिया के गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं और मैच हाथ से फिसलता जा रहा है.

20:16 (IST) 25 Jul 2025
दूसरे सेशन का खेल खत्म

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशन भी इंग्लैंड के ही नाम रहा. वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लेकर भारत की तरफ रुख मोड़ने का प्रयास किया लेकिन इसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स की जोड़ी क्रीज पर जम गई. दूसरे सेशन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम की लीड 75 रनों की हो गई है.

19:36 (IST) 25 Jul 2025
रूट ने पूरा किया शानदार शतक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में शानदार सफर जारी है. उन्होंने मैनचेस्टर में भारत के खिलाऱ 12वां शतक पूरा किया और इस सीरीज में ये उनका दूसरा शतक है. इंग्लैंड का स्कोर 400 के पार पहुंच चुका है और अभी भी टीम के पास 6 विकेट बाकी हैं.

18:49 (IST) 25 Jul 2025
इंग्लैंड ने किया स्कोर बराबर

पहली पारी में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बराबर कर लिया है. महज 4 विकेट गंवा के इंग्लिश टीम के बल्लेबाज 358 रन बना चुके हैं. अब हर एक रन का इजाफा लीड के तौर पर होगा और टीम इंडिया का काम मुश्किल होता जाएगा.

18:31 (IST) 25 Jul 2025
सुंदर ने झटका दूसरा विकेट

वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को इस मैच में चौथी सफलता हैरी ब्रूक के रूप में दिलाई. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले पोप को आउट किया और अब हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 349 रन

18:19 (IST) 25 Jul 2025
भारत को मिली तीसरी सफलता

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है और ऑली पोप वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने. उन्होंने इस पारी में 128 गेंदों का सामना करते हुए 71 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड का स्कोर 341 रनों पर 3 विकेट.

17:33 (IST) 25 Jul 2025
इंग्लैंड के नाम रहा पहला सेशन

मैनचेस्टर टेस्ट तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से ही इंग्लैंड के नाम रहा. बल्लेबाजी करने उतरे जो रूट और ऑली पोप की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और कोई विकेट नहीं गिने दिया. भारतीय गेंदबाजी लाइन अप की धज्जियां उड़ाते हुए दोनों ने इस सेशन में 107 रन जोड़े. इंग्लिश टीम अब पहली पारी में बढ़त बनाने की तरफ बढ़ रही है और केवल 26 रन ही पीछे रह गई है.

17:16 (IST) 25 Jul 2025
जो रूट ने पूरा किया अर्धशतक

ऑली पोप के बाद जो रूट ने भी मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक पूरा कर लिया है. 99 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 50 रन बनाए और अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं. पहले सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाजों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है. इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा.

16:56 (IST) 25 Jul 2025
पोप ने जड़ा अर्धशतक

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में ऑली पोप का बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. 93 गेंदों में 6 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन पूरे किए. फिलहाल जो रूट उनके साथ क्रीज पर डटे हुए हैं.

16:42 (IST) 25 Jul 2025
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जो रूट और ऑली पोप ने क्रीज पर पार जमा दिए हैं और टीम इंडिया के गेंदबाज हर एक विकेट के लिए तरस रहे हैं. इंग्लिश टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 275 रन.

15:31 (IST) 25 Jul 2025
तीसरे दिन का खेल शुरू

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 255 रन बनाए थे. फिलहाल ओली पोप 20 रन और जो रूट 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड अभी भारत से 133 रन पीछे है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे.

15:05 (IST) 25 Jul 2025
भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत काफी अच्छी की है. इंग्लैंज तीसरे दिन 225/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. अगर भारतीय गेंदबाजों बेहतर प्रदर्शन नहीं किया तो इंग्लैंड बड़ी बढ़त हासिल कर लेगा, तब भारत के लिए वापसी करना मुश्किल हो सकता है. अब तक सिर्फ रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज ही विकेट ले सके हैं.

15:01 (IST) 25 Jul 2025
भारत से 133 रन पीछे इंग्लैंड

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमट गई थी. भारत की ओर से साई सुदर्शन (61), यशस्वी जायसवाल (58) और ऋषभ पंत (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 225 रन बना लिए. दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप 20 रन, जबकि जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड अभी भारत से 133 रन पीछे हैं. अब तीसरे दिन इंग्लैंड बढ़त हासिल करना चाहेगा.

14:57 (IST) 25 Jul 2025
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI

भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.