IND vs ENG: रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल की कप्तानी पर उठाए सवाल, इस ‘गलती’ पर जताई नाराजगी
IND vs ENG: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर शुभमन गिल पर सवाल उठाए. पोंटिंग ने गिल के प्लान पर नाराजगी जताई है.

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 358 रन पर सिमट गई. इसके बाद इंग्लैंड के ओपनर्स ने मैदान पर आते ही टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और तेजी से रन बनाए.
जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रनों की मजबूत साझेदारी की. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दूसरे दिन एक भी विकेट नहीं मिला. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए.
गिल के प्लान पर भड़के रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े किए. पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, “मुझे हैरानी है कि नई गेंद से सिराज की जगह अंशुल कंबोज को क्यों लाया गया. सिराज इस सीरीज में कमाल कर चुके हैं. जब आपको पता है इंग्लैंड अटैकिंग खेलता है, तो आपको अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज से शुरुआत करवानी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय गेंदबाजों ने बेन डकेट के खिलाफ खासकर बहुत ढीली गेंदबाजी की, लेग साइड पर बार-बार गेंदें फेंकीं और चौके खाते रहे.”
Ricky Ponting was NOT impressed with India's bowling display on day two… 😬 pic.twitter.com/iMyn9AAm61
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 24, 2025
डकेट और क्रॉली ने की भारतीय गेंदबाजों की कुटाई
बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड की पहली पारी को दमदार शुरुआत दिलाई और भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी हुई. हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने शतक से चूक गए. डकेट ने 100 गेंदों पर 94 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल थे. वहीं, क्रॉली ने 113 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए. डकेट को कंबोज ने आउट किया, जबकि क्रॉली को जडेजा ने चलता किया.
ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी 358 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट पर 225 रन बना लिए थे. क्रीज पर अभी ओली पोप 20 रन और जो रूट 11 रन पर नाबाद हैं. भारत की ओर से अब तक अंशुल कंबोज और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट लिया है.
A brilliant day for England! 🏴
— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
We trail by just 1️⃣3️⃣3️⃣ runs with 8️⃣ wickets in hand.
Roll on tomorrow 💪 pic.twitter.com/6Sloskgfxa