IND vs ENG: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, अब गावस्कर को पछाड़ रचेंगे इतिहास
Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बतौर कप्तान गिल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

IND vs ENG, Shubman Gill Record: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड दौरे से अपनी कप्तानी करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ते रहे. गिल ने पहले मैच में जो सिलसिल शुरू किया, उसे चौथे मैच में भी जारी रखा और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.
मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन शुरुआती झटकों के बाद गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक भारत को स्कोर 174 रन तक पहुंचा दिया. गिल 10 चौकों के साथ 78 रन बनाकर नाबाद रहे. इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब उनकी नजरें सुनील गावस्कर के सर्वकालिक रिकॉर्ड पर भी टिकीं हैं.
शुभमन गिल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं. इस सीरीज में गिल अपने बल्ले से अब तक 2 शतक और एक दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. गिल मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 697 रन बना चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में कुल 655 रन बनाए थे. कोहली ने उस 5 मैचों की सीरीज में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए थे. हालांकि, गिल अब कोहली से आगे निकल चुके हैं और किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं.
HISTORY AWAITS FOR CAPTAIN SHUBMAN GILL 🥶 pic.twitter.com/aitgl4c60q
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025
खतरे में गावस्कर का रिकॉर्ड
शुभमन गिल के पास अब दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ना का सुनहरा मौका है. गावस्कर के नाम बतौर कप्तान किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में 732 रन ठोके थे. अब मौजूदा सीरीज में गिल की नजर इस रिकॉर्ड पर है. गिल को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मौजूदा टेस्ट की दूसरी पारी में 100 से ज्यादा रन बनाने होंगे.
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
- सुनील गावस्कर – 774 (1971) वेस्टइंडीज में
- सुनील गावस्कर – 732 (1978-79) वेस्टइंडीज
- यशस्वी जयसवाल – 712 (2024) भारत में
- शुभमन गिल – 697* (2025) इंग्लैंड में
- विराट कोहली – 655 (2016) भारत में
- राहुल द्रविड़ – 602 (2002) इंग्लैंड में
मैच का पूरा हाल
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 458 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की. मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी शुरू हुई, लेकिन शुरुआत में ही टीम को शून्य के स्कोर पर बैक टू बैक दो झटके लगे. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले आउट हो गए.
इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 0 से 174 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि, भारत अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. फिलहाल राहुल 87 रन और गिल 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Most Runs by an Indian 🇮🇳 in a Test Series :
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 27, 2025
1) S. Gavaskar – 774 vs WI 🏝️
2) S. Gavaskar – 732 vs WI 🏝️
3) Yashasvi Jaiswal – 712 vs ENG 🏴
4) Shubman Gill – 697* vs ENG 🏴
5) Virat Kohli – 692 vs AUS 🇦🇺
~ Where will Shubman Finish 🤔 #INDvsENG pic.twitter.com/XHMf6IJqnW