---Advertisement---

 
क्रिकेट

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया पर लगा ‘कलंक’, 35 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट 252 रन बना लिए. इस दौरान इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 150+ रनों की शानदार साझेदारी निभाई. इसी के साथ शुभमन गिल की कप्तानी करियर में दाग लग गया.

India vs England
India vs England

India vs England 4th Test: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे से अपनी कप्तानी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, गिल के लिए ये शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही और पहली ही सीरीज में इंग्लैंड ने उनके करियर पर दाग लगा दिया. गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है.

सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने ऐसा काम कर दिया है जो ना तो रोहित शर्मा, ना विराट कोहली और ना ही एमएस धोनी की कप्तानी में हुआ था. 35 साल के भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया के नाम ये ‘कलंक’ जुड़ गया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हो गया?

---Advertisement---

शुभमन गिल की कप्तानी में लगा ‘धब्बा’

दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारत के खिलाफ 150+ रनों की शानदार साझेदारी की. ये इस सीरीज में दूसरी बार देखने को मिला. इससे पहले लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में भी इन दोनों ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी किया था. 35 साल बाद यानी 1990 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत के खिलाफ किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी विदेशी टीम के ओपनर्स ने दो बार 150+ की पार्टनरशिप की हो.

इतना ही नहीं, पिछले 9 सालों में किसी भी टीम के ओपनर्स भारत के खिलाफ ओवरसीज टेस्ट में एक बार भी 150+ रन की साझेदारी नहीं कर पाए थे, लेकिन 2025 में ऐसा दो बार हो चुका है और वो भी एक ही महीने के अंदर. गिल के करियर में ये एक ऐसा दाग लग चुका है, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे.

---Advertisement---

भारत के खिलाफ ओवरसीज टेस्ट में 150+ की ओपनिंग साझेदारी

  • 2016 से 2024 – एक भी बार नहीं
  • 2025 – दो बार

रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार भी नहीं हुआ ऐसा

वहीं, अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी करियर की बात करें, तो कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की और उस दौरान विपक्षी ओपनर्स ने सिर्फ 2 बार 150+ की पार्टनरशिप की. जबकि रोहित शर्मा ने 24 टेस्ट में टीम को कमान संभाली, लेकिन उनकी कप्तानी में एक बार भी ऐसा नहीं हुआ. लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी में अब तक सिर्फ चार मैच ही हुए हैं और दो बार 150+ की ओपनिंग पार्टनरशिप देखने को मिल गई है.

ये भी पढ़ें- Pakistan Cricket Team ने हिलाई रिकॉर्ड बुक, टी20 में अपने नाम की ये खास उपलब्धि

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.