IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड, मैनचेस्टर में गेंदबाजों ने लुटाई इज्जत
IND vs ENG: मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण 10 साल में पहली बार टीम इंडिया के माथे पर एक कलंक लग गया है. पिछले 10 साल में टीम इंडिया ने किसी ओवरशीज टेस्ट में 500 से ज्यादा रन बनने नहीं दिए थे, लेकिन अब शुभमन गिल की कप्तानी में ये भी हो गया है.

India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इसके बाद सबको लगा कि ये मुकाबला बराबरी का होगा, क्योंकि आकंड़ों के हिसाब से इस मैदान पर जिसने पहली पारी में 350+ रन बना लिए, मैच उसके हाथ में ही रहता है.
लेकिन इस उम्मीद पर जल्द ही पानी फिर गया और भारतीय गेंदबाजों ने इतना बुरा प्रदर्शन किया कि 10 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन 500 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. इसी के साथ 10 साल में पहली बार टीम इंडिया के माथे एक कलंक भी लग गया.
10 साल में पहली बार टीम इंडिया पर लगा ये कलंक
इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 135 ओवर में 7 विकेट पर 544 रन बना डाले. इंग्लैंड ने 4 से ज्यादा रन रेट से रन बनाए. पिछले एक दशक में भारतीय गेंदबाजों का इतना बुरा हाल नहीं हुआ था. पिछले 10 साल में किसी भी ओवरसीज टेस्ट में टीम इंडिया ने एक पारी में 500+ रन नहीं बनने दिए थे, लेकिन अब गिल की कप्तानी में ये कलंक भी लग गया. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने अकेले 150 ठोक दिए, बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए, जैक क्रॉली ने भी 84 रनों का योगदान दिया.
वहीं, ओली पोप ने भी 71 रन जोड़े, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 77 पर नॉटआउट रहे. आखिरी बार जनवरी 2015 में भारत के खिलाफ किसी SENA देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) ने 500+ रन बनाए थे. बता दें कि, 2010 से 2015 तक कुल 14 बार टीम इंडिया ने एक पारी में 500+ रन खाए थे, लेकिन 2015 से 2024 तक एक बार भी ऐसा देखने को नहीं मिला था.
India conceded 500+ runs in SENA in Test Cricket since 2010:
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 25, 2025
2010 to 2015 – 14 times.
2015 to 2024 – 0 times.
2025 – 1* Time. pic.twitter.com/io9aE9P4mM
इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त
मैनचेस्टर टेस्ट में इस वक्त इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर 186 रन से आगे है और अभी दो दिन का खेल बचा है. ऐसे में भारत के लिए ये मैच जीतना तो दूर की बात है, ड्रॉ भी करना मुश्किल लग रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का सबसे बुरा हाल देखने को मिल रहा है, जहां जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अशुंल कंबोज ने खूब रन लुटाए हैं और अब तक सिर्फ 1-1 विकेट ही ले पाएं हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट चटाका हैं.
वहीं, ऋषभ पंत की चोट ने मुसीबत और बढ़ा दी है. पैर की उंगली में फ्रैक्चर के चलते वो शायद दूसरी पारी में बल्लेबाजी ना कर पाएं. पहली पारी में तो जैसे-तैसे उतरे थे, लेकिन अब सूजन इतनी बढ़ गई है कि चलना भी मुश्किल हो गया है. अब चौथे दिन इंग्लैंड चाहेगा कि 50-60 रन और जोड़े, ताकि भारत को बड़े अंतर से हरा सके. अगर ऐसा हुआ, तो शुभमन गिल की कप्तानी में ये हार काफी लंबे वक्त तक याद रखी जाएगी.
Stumps on Day 3 in Manchester 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 25, 2025
3⃣ wickets in the final session for #TeamIndia 👌👌
England 544/7 in the 1st innings, lead by 186 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/Q6rQDxioLO