IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज (23 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहा है. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी, क्योंकि इंग्लैंड तीसरा टेस्ट जीतकर 2-1 से आगे चल रही है. इस ‘करो या मरो’ के मुकाबले पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई हैं. मैनचेस्टर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में 3 बड़े बदलाव होने की संभावना है.
टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होंगे बड़े बदलाव?
8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले करुण नायर का मैनचेस्टर टेस्ट से पत्ता कट सकता है. सीरीज में अब तक उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला है. ऐसे में उनकी जगह साईं सुदर्शन को मौका मिल सकता है, जो पहला टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन उसके बाद दो मैचों से बाहर बैठे थे. वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप चोटिल हैं और वह इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह अंशुल कंबोज को मौका मिल सकता है. अंशुल इस दौरे की शुरुआती टीम में नहीं थे, लेकिन उन्हें बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए बुलाया गया है. वहीं, कयास लग रहे हैं कि नीतीश कुमार रेड्डी को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है. उनकी जगह अनुभवी शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.