IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं और इंग्लैंड 2-1 से आगे है. अब दोनों टीमों के बीच 23 जुलाई से चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. चौथे टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, जबकि टीम इंडिया सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम हर हाल में मैनचेस्टर में जीत दर्ज करना चाहेगी, लेकिन हैरानी की बात है कि भारतीय टीम ने अभी तक यहां कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.
मैनचेस्टर के मैदान पर भारत ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन किसी भी मैच में जीत नसीब नहीं हुई है. टीम को यहां 4 मैचों में हार मिली है तो 5 मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. यानी टीम इंडिया को यहां जीत के साथ इतिहास रचना होगा. वहीं, भारतीय टीम में 3 ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैनचेस्टर में भारत को जीत दिला सकते हैं. इसमें से एक नाम रवींद्र जडेजा का है, जो 11 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. जडेजा ने इस सीरीज में अब तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों 3 विकेट लिए हैं और बल्ले से 327 रन बनाए हैं. उनके पास मैनचेस्टर में खेलने का अनुभव भी है और इस मैदान पर कमाल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.