IND vs ENG: क्या बारिश में धुल जाएगा मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन? जानिए मौसम का ताजा अपडेट
IND vs ENG: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा मैच खेला जाना है. टीम इंडिया को सीरीज अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि, मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और पहले दिन का खेल पूरी तरह धुल सकता है.

IND vs ENG 4th Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कुछ ही घंटे में शुरू होने वाला है. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट किसी फाइनल से कम नहीं है. सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में इस मैच को जीतना ही होगा.
हालांकि, चौथे टेस्ट में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन बारिश के भेंट चढ़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा रहेगा मैनचेस्टर में मौसम का हाल?
मैनचेस्टर में कैसा मौसम का हाल?
मैनचेस्टर में 22 जुलाई से ही बारिश हो रही है. अब चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल सकता है. यही हाल अगले दिन यानी गुरुवार का भी हो सकता है. एक्यूवेदर के मुताबिक, 23 जुलाई को मैनचेस्टर में बारिश के 19% चांस हैं, लेकिन दोपहर होते-होते ये चांस 65% तक पहुंच सकते हैं. दिनभर में 1.2 मिमी बारिश का अनुमान है. शाम को भी 47% बारिश हो सकती है.
वहीं, गुरुवार को हाल और भी खराब हैं और 84% बारिश की संभावना है. हांलांकि, मैच के तीसरे, चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ हो सकता है और खेल के दौरान बारिश की संभावना कम है.
Manchester weather watch has started… ☁️👀#ENGvIND pic.twitter.com/Ot4dJpRaUz
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) July 23, 2025
सीरीज में अब तक का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में अब तक 3 मैच हो चुके हैं और मेजबान टीम 2-1 से आगे है. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 336 रनों से धमाकेदार जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली थी. लेकिन फिर लॉर्ड्स टेस्ट भारत को करीबी मुकाबले में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगर मैनचेस्टर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ता है या भारत हारता है, तो ट्रॉफी की उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी.
📍 Match Day in Manchester 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
Pumped 🆙 for the Fourth Test 🙌#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/MFJ4TOaTSr