IND vs ENG: तो इस वजह से प्लेइंग XI से बाहर हैं कुलदीप यादव? टीम इंडिया के कोच ने किया बड़ा खुलासा
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद सवाल उठने लगे कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में जगह क्यों नहीं दी गई. इस पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने चुप्पी तोड़ी है.

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बना ली है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 544 रन बना लिए. इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत पर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक-एक गेंदबाज की जमकर कुटाई की.
एक तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी विकेट के लिए तरसते दिखाई दिए, तो वहीं रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी फिरकी से 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को फंसाया. इसके बाद ये सवाल उठने लगे कि आखिर इस मैच में कुलदीप यादव को क्यों नहीं मौका दिया गया. इसपर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने बड़ा खुलासा किया है.
कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिल रहा मौका?
चाइनामैन कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल तो किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. फैंस और कई दिग्गज क्रिकेटर कुलदीप को मैदान खिलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है. वहीं, जब मैनचेस्टर टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली, तो फिर से ये सवाल उठा कि आखिर कुलदीप को क्यों प्लेइंग XI में नहीं गया?
मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव को लेकर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा, तो हमें ये भी देखना होगा कि हम अपनी बल्लेबाजी को कैसे मजबूत कर सकते हैं? हमें ये पता लगाना जरूरी है.”
MORNE MORKEL ON KULDEEP YADAV:
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 26, 2025
– "Kuldeep Yadav is bowling very well right now, he is a quality bowler but at the moment due to batting depth and balance of the side". (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/g4cTt6Pe4y
मोर्कल ने आगे कहा, “कुलदीप एक वर्ल्ड क्लास के गेंदबाज हैं और वो अच्छी बॉलिंग करते हैं, इसलिए हम उन्हें मैदान पर उतारने के तरीके खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से बल्लेबाजी के साथ संतुलन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जा रहा है.”
अतिरिक्त बल्लेबाज शामिल करना मजबूरी
मोर्ने मोर्केल ने आगे बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ आपको ज्यादा से ज्याद रन बनाने की जरूरत होती है, इसलिए प्लेइंग XI में अतिरिक्त बल्लेबाज शामिल करना मजबूरी हो जाता है. मोर्केल ने कहा कि कुलदीप को प्लेइंग XI में तभी मौका मिल सकता है, जब टीम के टॉप-6 बल्लेबाज लगातार रन बनाए. इसके बिना उनका प्लेइंग XI में जगह बनाना शामिल होना मुश्किल है.
'We're trying our best to find ways for him to get in', says bowling coach Morne Morkel on Kuldeep Yadav 🗣️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2025
With only one more Test after this, will he get a spot in the playing XI at The Oval? #ENGvIND pic.twitter.com/WECRiurcrN
इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त
मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी पारी में 7 विकट के नुकसान पर 544 रन बना लिए थे. इस अधार पर इंग्लैंड ने भारत पर कुल 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड की ओर से स्टार बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 150 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा, जैक क्रॉली ने 84 रन बनाए, जबकि बेन डकेट ने 94 रन की पारी खेली. वहीं, ओली पोप ने 77 रनों का योगदान दिया, फिलहाल बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.