IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. लॉर्ड्स क्रिकेट में ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया. इस मैच में पांचवें दिन तक रोमांच देखने को मिला, लेकिन भारत की हार चौथे दिन ही लगभग तय हो चुकी थी. भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम 170 रन ऑलआउट हो गई. इस मैच में टीम इंडिया एक समय जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन फिर भी उसे हार झेलनी पड़ी.
इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. लॉर्ड्स टेस्ट ने एक बार फिर टीम इंडिया की कमजोरियों को उजागर किया. भारत की इस हार की सबसे बड़ी वजह टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा. कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और करुण नायर दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. वहीं, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाये. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 63 एक्स्ट्रा रन भी दिए, जो हार की एक और वजह बनी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.