Abhishek Sharma: 2 फरवरी की शाम 24 साल के अभिषेक शर्मा ने हर एक क्रिकेट फैन को खुश कर दिया. मुंबई के वानखेड़े मैदान पर जब यह खिलाड़ी छक्कों की बारिश कर रहा था, तब पूरे देश के साथ उनका परिवार भी खुशी से झूम रहा था. मैच के बाद अभिषेक जब होटल पहुंचे तो अपनी बहन और मां को देखते ही गले से लगा लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि भाई के शतक से बहन को कितनी खुशी हुई, जबकि मां का दिल भी गदगद दिखा. अभिषेक शर्मा का परिवार से मिलने का वीडियो कई फैन ने एक्स पर शेयर किया है.
Abhishek Sharma hugging his sister and mother after the match. 🥺❤️
– Moment of the day! 🌟 pic.twitter.com/a3dRCpZhw4---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2025
दरअसल, 2 फरवरी को भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए वानखेड़े मैदान में उतरी थीं. किसी को पता नहीं था कि इस मैच में अभिषेक शर्मा के नाम का तूफान आने वाला है. अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी का आगाज किया. उनके सामने जो भी गेदंबाज आया उसकी खूब पिटाई हुई. अभिषेक ने 54 गेंदों पर 135 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे. इस तूफानी पारी ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि अभिषेक बेखौफ अंदाज में कुटाई कर रहे थे. जब वो आउट हुए तो टीम इंडिया 200 रन पार कर चुकी थी.
Abhishek Sharma getting a royal reception from the Wankhede crowd. ❤️pic.twitter.com/klGp7sMHn7
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2025
अभिषेक शर्मा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 करियर का दूसरा शतक बनाया. वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. खास बात ये रही कि महज 17वें टी20 मैच में उन्होंने करियर का दूसरा शतक ठोक दिया. आईपीएल से पहचान बनाने वाला ये खिलाड़ी पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह को अपना गुरु मानता है. लोग कह रहे हैं कि चेला अपने गुरु की तरह की बल्लेबाजी करता है. अभिषेक के रूप में भारत को नया युवराज सिंह मिल गया है.
🌟 A Proud Moment for Punjab Cricket Association 🌟
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) February 2, 2025
History has been made! Abhishek Sharma, a shining star from Punjab Cricket Association, has etched his name in the record books with a sensational 100 off just 37 balls in the final T20I against England. His fearless approach,… pic.twitter.com/5lwB8edyCj
मैच का हाल, अभिषेक बने हीरो
अगर मैच की बात करें तो भारत ने 20 ओवरों में अभिषेक के शतक के दम पर 9 विकेट खोकर 248 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बोर्ड पर लगाया था. जिसका पीछा करते वक्त इंग्लैंड 97 रन ही बना सका. टीम इंडिया के लिए अभिषेक ने 135 रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने, क्योंकि उन्होंने 1 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट भी निकाले. भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की.
ये भी पढ़ें: ‘धो डाला नहीं पछाड़ दिया’, इंग्लैंड टीम के मजे लेते वक्त अमिताभ बच्चन कर बैठे ये गलती