IND vs ENG 5th T20I Team India Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पुणे में खेले गए चौथे टी20 में 15 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है. भारत को शुरुआती दो और चौथे मुकाबले में जीत मिली, जबकि तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
अब कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखते हुए सीरीज का शानदार समापन करने का होगा. वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मैच में जोरदार वापसी करने की कोशिश करेगी. आइए जानते हैं पांचवें टी20 मुकाबले में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन.
हर्षित राणा इन, अक्षर पटेल आउट
चौथे टी20 मैच में कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल हर्षित राणा ने अपने डेब्यू में प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे पांचवें टी20 मैच के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की लग रही है. उन्हें अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में अक्षर कुछ खास नहीं कर पाये और 3 ओवर में 26 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिए.
दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
पांचवें टी20 में टीम इंडिया दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. वानखेड़े का मैदान पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और यहां की बाउंड्री भी छोटी है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. वहीं, रवि बिश्नोई और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
शमी को मिल सकता है मौका
436 दिनों बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को अंतिम मैच में एक और मौका दिया जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए वनडे सीरीज से पहले शमी को लय में लाना जरूरी है. उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में अर्शदीप सिंह कुछ खास नहीं कर सके और 3.4 ओवर में 35 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया. ऐसे में पांचवें टी20 में उनका भी पत्ता कट सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: जानिए कहां होगा पांचवां T20 मुकाबला? बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी होगी चांदी?