IND vs ENG: ओवल टेस्ट में अर्शदीप सिंह को मिलेगा डेब्यू का मौका? कप्तान शुभमन गिल ने दिया बड़ा हिंट
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने अर्शदीप के डेब्यू के संकेत दिए हैं.

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है. सीरीज में अभी तक खेले गए चार मैचों में इंग्लैंड ने दो जीते हैं, जबकि भारत ने एक मैच जीता है. वहीं, मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट रोमांचक अंदाज में ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अब सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.
ऐसे में टीम इंडिया के पास बराबरी का मौका है और कप्तान शुभमन गिल इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगे. मैच से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, लेकिन भारत की टीम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं, इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. कप्तान गिल ने अर्शदीप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
ओवल में अर्शदीप करेंगे टेस्ट डेब्यू?
लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करना था, लेकिन चोट के चलते ऐसा नहीं हो सका. हालांकि, अर्शदीप अब पूरी तरह से फिट हैं और ओवल टेस्ट में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है. जब कप्तान शुभमन गिल से अर्शदीप को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा, “उसे तैयार रहने को कह दिया है, प्लेइंग इलेवन पर अंतिम फैसला पिच देखने के बाद होगा.”
रिपोर्ट्स की मानें तो ओवल की विकेट ग्रीन टॉप हो सकती है, यानी तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. इसे देखते हुए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI में चार तेज गेंदबाज रखे हैं. ऐसे में कप्तान गिल भी तगड़ी तेज गेंदबाजी यूनिट के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को ओवल टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. ऐसे में अर्शदीप के लिए डेब्यू का मौका बन सकता है. उन्हें अंशुल कंबोज की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है.
🚨 ARSHDEEP IN TEST CRICKET. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 29, 2025
– Arshdeep Singh set to make his Test debut in the 5th Test Vs England. (TOI). pic.twitter.com/jswxaiaihx
अर्शदीप का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
अर्शदीप लिमिटेड ओवर्स में पहले ही खुद को साबित कर चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है. अब अर्शदीप टेस्ट में डेब्यू करने को तैयार हैं. उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 21 मैचों में 30.37 की औसत से 66 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन एक पारी में 6/40 का रहा है.
खास बात ये है कि अर्शदीप को इंग्लैंड की कंडीशन्स का भी अनुभव है क्योंकि उन्होंने काउंटी क्रिकेट में केंट के लिए खेला है और काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
Delightful bowling 👌👌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
Arshdeep Singh bowled an excellent first spell and picked up 2⃣ early wickets 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eTrCnJbd5H pic.twitter.com/OSPU87Agtb
ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, एन जगदीसन/ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह.