---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में अपने ही जाल में फंसे अंग्रेज, इन 3 बड़ी गलतियों ने डुबो दी इंग्लैंड की नैया!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जा रहा 5वां टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को 247 रन पर ही समेट दिया. वहीं, इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने 3 ऐसी गलतियां की हैं, जो उनकी हार की वजह बन सकती हैं.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG 5th Test: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है. इस निर्णायक मुकाबले के दूसरे दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए और 52 रनों की बढ़त हासिल कर ली.

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 224 रन पर ऑल आउट हो गई थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और इंग्लैंड को 247 रन पर ही समेट दिया. मेजबान टीम को महज 23 रन की बढ़त मिली. वहीं, दूसरे दिन इंग्लिश टीम ने 3 बड़ी गलतियां की, जो उन्हें बहुत भारी पड़ सकती हैं और उसकी हार भी तय कर सकती हैं.

---Advertisement---

इंग्लैंड को खराब फील्डिंग पड़ी भारी

ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की फील्डिंग बेहद खराब रही. हैरी ब्रूक ने स्लिप पर यशस्वी जायसवाल का एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जब वो 20 रन के स्कोर पर थे. जायसवाल ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और 51 रन पर नॉटआउट रहे. अब जायसवाल को तीसरे दिन बड़ी पारी खेल सकते हैं. इसके अलावा, इंग्लिश टीम ने साई सुदर्शन और केएल राहुल को भी जीवनदान दिए.

जैक क्राउली ने साई का कैच छोड़ा, तो बेन डकेट राहुल को रन आउट करने का मौका गंवा दिया. हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी इस मौके को ज्यादा भूना नहीं पाए और बाद में साई 11 रन और राहुल 7 रन बनाकर आउट हो गए.

---Advertisement---

हरी पिच बना खुद ही बढ़ा ली मुसीबत

इंग्लैंड ने इस मैच के लिए खास हरी पिच तैयार की थी, जिससे भारत की बल्लेबाजी को मुश्किल में डाल सकें, लेकिन अब इंग्लैंड खुद ही अपने जाल में फंस गई है. भारत के तेज गेंदबाजों ने उसी पिच का शानदार इस्तेमाल कर इंग्लैंड को पहली पारी में 250 रन से पहले ही ऑलआउट कर दिया. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर इंग्लैंड की पूरी बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया. दोनों ने 4-4 विकेट चटकाए.

पहले गेंदबाजी का फैसला पड़ा उल्टा

इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन उनका ये फैसला अब गलत साबित होता दिख रहा है. भारत ने 2 विकेट खोकर अब तक 52 रनों की लीड ले ली है और अभी यशस्वी (51*) सेट हैं और कप्तान शुभमन गिल-करुण नायर समेत कई भारतीय बल्लेबाजों का आना बाकी है.

अगर भारत तीसरे दिन अच्छे से बैटिंग कर लेता है और इंग्लैंड को 250 से ऊपर का टारगेट देता है, तो यह उनके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है. पिच अब धीरे-धीरे और मुश्किल होती जा रही है, ऐसे में इंग्लैंड को दूसरी पारी में बैटिंग आसान नहीं होगा. यानी इंग्लैंड ने खुद के लिए ही मुश्किल खड़ी कर दी है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ओवल में प्रसिद्ध कृष्णा ने की अंग्रेजों की बत्ती गुल, करियर में पहली बार किया ये कारनामा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.