IND vs ENG: दिग्गज क्रिकेटर ने 5वें टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन 3 खिलाड़ियों को बाहर कर चौंकाया
IND vs ENG: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को बाहर करके कुलदीप यादव और आकाशदीप को जगह दी है.

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मैनचेस्टर टेस्ट में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के मुंह से जीत छील ली और मैच को ड्रॉ में बदल दिया. हालांकि, भारतीय टीम इस सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब टीम इंडिया इस सीरीज को जीत तो नहीं सकती, लेकिन उसके पास सीरीज को बचाने का एक आखिरी मौका है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाना है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में कप्तान गिल अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने 5वें टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI चुनी है, जिसमें उन्होंने तीन बड़े बदलाव किए हैं.
डोडा गणेश ने चुनी भारत की प्लेइंग XI
दरअसल, भारत के लिए 4 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट से पहले भारत की प्लेइंग XI चुनी है. उनका मानना है कि टीम इंडिया इस प्लेइंग XI के साथ अंग्रेजों को मात दे सकती है. उन्होंने 5वें टेस्ट के लिए टीम से बाहर हो चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह में ध्रुव जुरैल को चुना है.
बता दें कि, मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पंत के पैर के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, जुरैल ने अभी तक इस सीरीज में नहीं खेला है और ऐसे में 5वें टेस्ट में उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है.
शार्दुल-कंबोज OUT, आकाश दीप और कुलदीप IN
डोडा ने अपनी टीम में दो बड़ा बदलाव करके सबको चौंका दिया है. उन्होंने बॉलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तो रखा है, लेकिन अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया है. इन दोनों की जगह उन्होंने आकाशदीप और कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में शामिल किया है.
बता दें कि आकाशदीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेला था, लेकिन चोट के चलते वे चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे. उन्होंने एजबेस्टन में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने 10 विकेट झटके थे. वहीं, कुलदीप शानदार टेस्ट रिकॉर्ड के बावजूद अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है.
5वें टेस्ट के लिए डोडा गणेश ने चुनी भारत की प्लेइंग XI
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप.
ये भी पढ़ें-