---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज लगाएंगे ‘दोहरा शतक’, इस मुकाम को हासिल करने से सिर्फ एक कदम हैं दूर

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज एक नया मुकाम हासिल करने के लिए तैयार हैं. द ओवल में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में एक विकेट लेते ही सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 200 विकेट पूरा कर लेंगे.

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

IND vs ENG, Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज यानी 31 जुलाई से लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और कुल 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

वह मौजूदा सीरीज में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट हॉल लिया था और कुल 7 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अब सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल करने को तैयार हैं, जिससे वे सिर्फ एक कदम दूर हैं.

---Advertisement---

सिराज पूरा करेंगे 200 इंटरनेशनल विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज एक विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे. सिराज ने साल 2021 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अभी तक भारत के लिए खेले 40 टेस्ट मैचों में कुल 114 विकेट हासिल किए हैं.

इसके अलावा, उन्होंने 44 वनडे मैचों में 71 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20I में उनके नाम 14 विकेट हैं, जो उन्होंने 16 मैचों में लिए हैं. इस तरह सिराज ने अब तक खेले 100 इंटरनेशनल मैचों में कुल 199 विकेट चटकाए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 6/15 का रहा है. अब एक और विकेट लेते ही सिराज 200 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

---Advertisement---

ओवल में पिछली बार किया था ये कमाल

आपको बता दें कि, मोहम्मद सिराज ने पिछली बार ओवल के मैदान पर कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पिछली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था. उन्होंने पहली पारी में चार विकेट हॉल लिया था. सिराज ने इंग्लैंड में अब तक खेले 10 मैचों में 37 विकेट लिए हैं. ऐसे में फैंस को एक बार फिर सिराज से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

पांचवें टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर).

ये भी पढ़ें- The Hundred 2025: इंग्लैंड की फेमस लीग में IPL की 4 टीमों ने मारी एंट्री,  ECB को हुआ इतने करोड़ का फायदा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.