IND vs ENG: ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होंगे 4 बड़े बदलाव? सामने आई नई रिपोर्ट
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में चार बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं क्या होंगे बदलाव?

Team India Playing XI for 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाना है. अब तक खेले गए चार टेस्ट में से दो जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में अपनी हार को ड्रॉ में बदल दिया था.
अब भारतीय टीम ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव होने की संभावना है. तो आइए जानते हैं कि ओवल टेस्ट से किसका पत्ता कटेगा और किसकी एंट्री होगी?
टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होंगे 4 बड़े बदलाव
एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 4 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर इस बार कुछ नए चेहरों पर भरोसा जता सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है. करुण खुद को साबित करने का एक और मौका मिल सकता है.
वहीं, गेंदबाजी में मजबूती लाने के लिए अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी की उम्मीद है. दूसरी ओर अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें इस मैच से आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो आकाशदीप एक बार फिर प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं. पिछले मैच में वह चोट की वजह से बाहर थे.
🚨 INDIAN TEAM LIKELY CHANGES FOR 5th TEST 📢 [Express Sports]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2025
– Karun, Prasidh, Akash Deep, Jurel ✅
– Thakur, Kamboj, Bumrah, Pant ❌ pic.twitter.com/MVhTWL3IrI
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पैर में चोट लगी थी. इंजरी के चलते पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ओवल टेस्ट में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. पिछले दो मैचों में जुरेल प्लेइंग XI में तो शामिल नहीं थे, लेकिन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई और अच्छा परफॉर्म किया.
ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), करुण नायर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.