India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अब तक सीरीज के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इंग्लैंड 2-1 से आगे है. पहले टेस्ट में हारने के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की थी. हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया फिर से पिछड़ गई. भारत के पास मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में बराबरी करना का अच्छा मौका था, लेकिन वो भी ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब 31 जुलाई से द ओवल में पांचवां आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
भारत की प्लेइंग XI में बदलाव तय!
भारतीय टीम 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में होने वाले 5वें टेस्ट मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में बदलाव होना तय है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह नारायण जगदीशन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. वहीं, इस मुकाबले से साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज का पत्ता कट सकता है. ये दोनों खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाये थे. ऐसे में सुदर्शन की जगह करुण नायर को फिर से मौका मिल सकता है. वहीं, कंबोज की जगह आकाशदीप या अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.