IND vs ENG: क्या बारिश में धुल जाएगा ओवल टेस्ट का पहला दिन? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मैच से पहले यहां जानिए पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

IND vs ENG 5th Test Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. सीरीज में अब तक खेले गए 4 मैचों में इंग्लैंड ने 2 मैच जीते हैं, जबकि भारत को एक मैच में जीत मिली है. वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.
अब टीम इंडिया के पास 5वें टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी करने का मौका है. वहीं, इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं पांचवें टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
ओवल टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन?
भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में होने वाले 5वें टेस्ट मैच में बारिश खलल डाल सकती है. एक्युवेदर के मुताबिक, ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन (31 जुलाई) बारिश होने की संभावना 86 प्रतिशत है. दिन में बादल छाए रहने की उम्मीद है और साथ में 13 किमी की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है. खराब मौसम की वजह से पहले दिन के खेल में गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
जबकि मैच के दूसरे दिन 60 प्रतिशत बारिश और दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान अधिकतम 22 और न्यूनतम 13 डिग्री रहेगा. हालांकि, मैच के तीसरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है. लेकिन मैच के चौथे दिन 58 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जबकि आखिरी दिन हल्की बारिश हो सकती है. पांचवें दिन 20 प्रतिशत बारिश की उम्मीद हैं.

Green pitch, grey skies and a bit of rain around 🌧️
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 30, 2025
If you’re a fast bowler, you’ll like what you see at The Oval😎#OvalTest #ENGvIND #AndersonTendulkarTrophy pic.twitter.com/WeLWvzBMZm
ओवल की पिच रिपोर्ट
ओवल की पिच पर आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और यहां काफी उछाल देखने को मिलता है. मैच के दूसरे और तीसरे दिन पिच थोड़ा सपाट हो जाता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान होती है. वहीं, चौथे और पांचवें दिन यह पिच दरकने लगती है, जिससे स्पिनरों को टर्न मिलने लगता है और उन्हें सफलता मिलती है. आंकड़ों के अनुसार, यहां पहली पारी में स्कोर 350–400 रन तक रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम का बेस्ट स्कोर टेस्ट में 664 रन है, जिसे टीम ने 2007 में बनाया था.
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग XI
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.
ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, एन जगदीसन/ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह.