IND vs ENG 5th Test Weather Update: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला, 5वें दिन बारिश बन सकती है विलेन
IND vs ENG 5th Test Weather Update: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अब आखिरी दिन में पहुंच गया है. आइए जानते हैं पांचवें दिन मौसम कैसा रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर..

IND vs ENG 5th Test Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते रोकना पड़ा. मैच रुकने के कुछ ही समय बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण अंपायर्स ने दिन का खेल जल्दी समाप्त कर दिया. इस समय इंग्लैंड की टीम जीत से 35 रन पीछे है, जबकि भारत को सिर्फ चार विकेट की जरूरत है.
अब पांचवां दिन निर्णायक साबित हो सकता है. ऐसे में मुकाबले की स्थिति बेहद रोमांचक हो गई है. आइए जानते हैं, पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन मौसम कैसा रहने वाला है.
पांचवें दिन भी बारिश की आशंका
AccuWeather की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 4 अगस्त (सोमवार) को लंदन में मौसम पूरी तरह साफ नहीं रहेगा. सुबह 11 बजे जब मुकाबला शुरू होना है, उस समय बारिश की संभावना 5% बताई गई है. हालांकि, दिन चढ़ते-चढ़ते बारिश का खतरा बढ़ता जाएगा. दोपहर 2 बजे के करीब बारिश की 60% संभावना है, तीन बजे 49 %, चार बजे 60 %, शाम पांच बजे 27% बारिश होने का अनुमान है. दिन में आसमान में बादल छाए रहने की पूरी उम्मीद है, जिससे गेंदबाजों को ज्यादा स्विंग मिल सकती है.
क्या निकलेगा मुकाबले का नतीजा?
इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन बनाने हैं और भारत को चार विकेट लेने हैं. अगर शुरुआती एक घंटे का खेल बिना रुकावट के होता है, तो मुकाबले का नतीजा आना तय है. भारत के लिहाज से देखें तो तीन अगस्त को हुई बारिश और चौथे दिन के बादल, पांचवें दिन तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. यदि भारतीय गेंदबाज हालात का फायदा उठाकर चार विकेट चटका देते हैं, तो यह जीत किसी चमत्कार से कम नहीं होगी. इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत जीतती है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. वहीं इंग्लैंड जीतती है तो एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी उसके नाम हो जाएगी.