IND vs ENG: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो फर्स्ट क्लास मुकाबले खत्म हो चुके हैं. इन मैचों में सात खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की सीनियर प्लेइंग 11 में एंट्री की रेस में शामिल हो गए हैं. करुण नायर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, ध्रुव जुड़ेल और शारदुल ठाकुर जैसे नाम अब पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 की चर्चा में है. नायर ने दोहरा शतक जड़ दिया, वहीं केएल राहुल ने शतक से वापसी की. विकेटकीपर ध्रुव जुड़ेल ने चार पारियों में लगातार फिफ्टी लगाकर ऋषभ पंत को टक्कर दी. अब कप्तान शुभमन गिल के लिए सिरदर्द बढ़ गया है क्योंकि प्लेइंग 11 में सिर्फ चार से पांच को ही जगह मिल सकेगी. वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा और सुंदर जैसे अनुभवी खिलाड़ी पहले से फिक्स हैं. 20 जून को जब शुभमन गिल टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे, सभी की नजर उनकी पहली प्लेइंग 11 पर होगी.
ये भी पढ़ें:- India A vs England Lions: कप्तान ने क्यों अपने खिलाड़ी को ही दिया धोखा? पूरा नहीं कर सका शतक