IND vs ENG: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा का तूफान आया, जिसके आगे इंग्लैंड के सभी गेंदबाज बुरी तरह से फेल हो गए. अभिषेक की इस पारी में छक्के और रिकॉर्ड दोनों ही बारिश हो गई. अभिषेक ने इसी के साथ अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है. टी20आई में अभिषेक शर्मा ने अपने करियर का दूसरा शतक भी जड़ दिया है.
अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद से ही इंग्लैंड के गेंदबाजो को नहीं छोड़ा, जिसके कारण ही उन्होंने सिर्फ 37 गेंद में ही शतक जड़ दिया है. इसके अलावा अभिषेक ने सिर्फ 17 गेंदो में ही अपना अर्धशतक पूरा किया था. इस शतक के साथ ही अभिषेक ने अपना नाम रोहित शर्मा के खास क्लब में दर्ज करा लिया है.
On The Charge ⚡️⚡️
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Abhishek Sharma is on the move and brings up his fifty 👌
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RFfx4Gae4k
अभिषेक शर्मा ने जड़ा टी20आई का दूसरा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अभिषेक शर्मा का जादू दिखा. जहां पर अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड्स की ही बारिश कर डाली. अभिषेक ने सिर्फ 17 गेंदो में ही अर्धशतक जड़ा, जोकि किसी भारतीय द्दारा इस फॉर्मेट में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. नंबर 1 पर अभिषेक शर्मा के ही मेंटॉर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 12 गेंदो में ही अर्धशतक बनाया था.
इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 37 गेंदो में ही शतक जड़ दिया, जोकि किसी भारतीय द्दारा दूसरा सबसे तेज शतक है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने मात्र 35 गेंदो में ही शतक जड़ दिया था. लिस्ट में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा मौजूद हैं, जिन्होंने 41 गेंदो में शतक जड़ा था.
HUNDRED off 37 Deliveries 💥
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
..And counting!
Keep the big hits coming, Abhishek Sharma! 😎
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pG60ckOQBB
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy में टूटा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शर्मा जी के बेटे का रहा मुंबई में राज
मुंबई के इस मैदान पर हमेशा शर्मा जी के बेटे का ही राज रहता है. पहले रोहित शर्मा के बल्ले से छक्कों की बारिश होती थी, तो अब अभिषेक शर्मा ने वो जिम्मेदारी संभाल ली है. टी20आई फॉर्मेट में सबसे तेज शतक इस्टोनिया के साहिल चौहान ने 27 गेंदों में बनाया है.
टेस्ट प्लेइंग नेशन की बात करें तो सबसे तेज शतक सिंकदर रजा के नाम दर्ज है. जिन्होंने मात्र 33 गेंदो में शतक जड़ा था. रोहित शर्मा और डेविड मिलर सहित 4 बल्लेबाजों ने 35 गेंदो में शतक जड़ा है. ऐसे में अब अभिषेक शर्मा इस खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं.
इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदो में 135 रन बनाए. जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल हैं. जिसके साथ ही अभिषेक शर्मा टी20आई फॉर्मेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. एक टी20आई पारी में सबसे ज्यादा 13 छक्के मारने का भारतीय रिकॉर्ड भी अब शर्मा जी का नाम हो गया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, हर खिलाड़ी अकेले पलट देगा मैच!