---Advertisement---

 
क्रिकेट

रोहित-विराट के बाद नई राह पर टीम इंडिया, WTC के नए साइकिल में कब, कहां और किससे होगी टक्कर?

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव का दौर शुरू हो चुका है. अब टीम इंडिया की नज़रें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले 2025-27 साइकिल पर जम गई हैं. जिसकी शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड दौरे के साथ होगी. इस नए सफर में भारतीय टीम को कुल 18 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा. जिसमें कई घरेलू और विदेशी चुनौतियाँ शामिल हैं.

WTC
WTC

आईपीएल 2025 के अंतिम पड़ाव पर पहुंचते ही टीम इंडिया के आगामी इंग्लैंड दौरे का भी काउंटडाउन शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो 24 मई को दौरे के लिए टीम और नए टेस्ट कप्तान का चयन भी हो जाएगा. अगर सब उम्मीद
के मुताबिक रहता है तो बीसीसीआई भी चाहेगा कि टीम इंडिया के नए कप्तान की ही अगुवाई में भारतीय टीम 2027 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब जीते.

इंग्लैंड दौरे से होगी मिशन WTC शुरू

टीम इंडिया का नया डब्ल्यूटीसी अभियान इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ से शुरू होगा. ये दौरा जून से अगस्त 2025 तक चलेगा. यह पूरी सीरीज़ भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि विदेशी धरती पर टेस्ट जीतना
चुनौतीपूर्ण होता है और यही इस अभियान की दिशा तय करेगा. पिछली बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. तब सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी.

---Advertisement---

घर में कैरेबियाई और अफ्रीकी चुनौती

डबल्यूटीसी साइकिल में इंग्लैंड के बाद भारत की अगली टेस्ट सीरीज़ अक्टूबर 2025 में होगी. तब टीम इंडिया वेस्टइंडीज की मेज़बानी करेगा, जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दिसंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आएगी, जिसके खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे. घरेलू परिस्थितियों में ये दोनों सीरीज़ भारत के लिए पॉइंट्स बटोरने का बेहतरीन मौका होंगी.

2026 में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के दौरे

2026 में भारत को सिर्फ चार टेस्ट खेलने हैं. अगस्त में श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट होंगे, वहीं अक्टूबर से दिसंबर के बीच भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड जाएगी, जहां दो और टेस्ट खेले जाएंगे. ये दोनों दौरे टीम की विदेशी काबिलियत की परीक्षा होंगे

घर में ऑस्ट्रेलिया से निर्णायक जंग

2023-25 के पिछले WTC साइकिल में टीम इंडिया की आखिरी टेस्ट सीरीज़ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रही थी, जहां भारत को मिली हार उसके फाइनल की रेस से बाहर होने की बड़ी वजह बनी. एक बार फिर अगले साइकिल में टीम इंडिया के लिए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होने वाली अगली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी निर्णायक रहने वाली है. फर्क सिर्फ ये रहेगा कि तब सीरीज़ की मेज़बानी बीसीसीआई के पास रहेगी. जनवरी-फरवरी 2027 में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर 5 टेस्ट मैचों की
सीरीज़ में भिड़ते दिखेंगे.

गंभीर के कोचिंग कार्यकाल की परीक्षा

वैसे तो बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में कई युवा चेहरों के लिए अगले 2 साल अहम रहेंगे. लेकिन खासतौर से बात करें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की तो उनके लिए भी ये साइकिल बड़ी कसौटी होगा. दो बार फाइनल में पहुंचने के
बावजूद भारत खिताब नहीं जीत पाया है. ऐसे में गंभीर की कोचिंग में नई पीढ़ी के खिलाड़ी क्या कमाल दिखाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. यहां बता दें कि गौतम गंभीर का कार्यकाल भी जून 2027 तक ही है.

ये भी पढ़ें- ENG vs ZIM Test: इंग्लैंड ने 321 विकेट लेने वाले का कराया डेब्यू, 22 साल बाद आई जिम्बाब्वे के लिए बनेगा काल?

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.